नवांशहर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस काे लेकर सुरक्षा का किया पुक्ता इंतजाम
नवांशहर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस काे लेकर सुरक्षा इंतजाम और निगरानी काे बढ़ाया जा रहा है। जिला पुलिस की ओर से शहर में एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने बाजारों में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान चलाया। वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। जिला मुख्यालय पर ओल्ड कोर्ट रोड, फट्टी बस्ता चौक ,नेहरू गेट, भोजन भंडार, दाना मंडी ,रेलवे स्टेशन, रविदास मुहल्ला, आर्य समाज रोड , कोठीरोड, गीता भवन रोड , बस स्टैंड, धर्म स्थलाें के पास, बाजार, भीड़भाड़ वाली जगहाें पर भी पुलिस ने पैदल मार्च किया । पुलिस कप्तान भागीरथ सिंह मीणा ने सारे थानों के प्रभारियों को आदेश दिए हैं शहर के चौराहों पर नाकाबंदी बढ़ाई जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटल तथा सार्वजनिक स्थानों व मुख्य बाजारों में सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भी आदेश दिए ।
Advertisement