DDT News
जालोर

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 78 व्यक्ति होंगे सम्मानित

जालोर 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह-2023 का मुख्य समारोह शाह पूंजाजी गेनाअी स्टेडिय जालोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समारोह में राज्यमंत्री श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग सुखराम विश्नोई द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें जिले में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 78 व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

विज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2023 मुख्य समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, चितलवाना के विकास अधिकारी मूलेन्द्र सिंह राठौड़, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी वेदप्रकाश आशिया, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल परिहार, स्काउट सीओ एम.आर.वर्मा, समग्र शिक्षा के पीईईओ चन्द्रपाल विश्नोई, नोरवा पीईईओ सुरेन्द्र पाल सिंह राजपुरोहित, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर सुभाष बैंधा, विद्युत विभाग के सहायक लेखाधिकारी उत्तम कुमार चौधरी, कोष कार्यालय की सहायक लेखाधिकारी द्वितीय योगिता चौहान, वॉटरशेड के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय डॉ. महिपाल सिंह, रोडवेज के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ओम लीलावत को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा।

Advertisement

इसी प्रकार वरिष्ठ चिकित्साधिकारी (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ. नैनमल परमार, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार शिंदे, पीएचसी नोसरा के चिकित्साधिकारी डॉ. कानाराम, पीएचसी सुराणा के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष जोशी, जुंजाणी ग्राम विकास अधिकारी सांवलाराम सैन, चिकित्सा विभाग के सीनियर नर्सिंग स्टाफ राधेश्याम सोलंकी, चिकित्सा विभाग के नर्सिंग अधिकारी शिव कुमार, सीनियर नर्सिंग पीएचसी लालपोल जालोर के नर्स ग्रेड-।। यशवंत कुमार पुंसल, नारणावास पटवारी पुरूणमल मीणा, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक मनीष पारीक व दिग्विजय सिंह सांकरणा, सीबीईओ कार्यालय चितलवाना के वरिष्ठ सहायक अब्दुल हामिद, पशुपालन विभाग के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, जिला कलक्टर कार्यालय लेखा अनुभाग के कनिष्ठ सहायक मावाराम, कोष कार्यालय जालोर की कनिष्ठ सहायक सुश्री मुनेश मीना, उपखण्ड कार्यालय जालोर के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार, समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक कैलाश चन्द गुर्जर, पुलिस कार्यालय जालोर के कनिष्ठ सहायक तेजपाल सिंह सोनगरा, पंचायत समिति सांचौर की कनिष्ठ सहायक रूपवंती, पंचायत समिति आहोर के कनिष्ठ सहायक भगवानाराम, नगरपालिका भीनमाल के सूचना सहायक मनोहरसिंह, समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक भगवानाराम चौधरी, बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती किरण गुर्जर, स्काउट प्रभारी मदनसिंह बालोत, गाईड प्रभारी देविका रानी, सहायक वन संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता, नगर परिषद जालोर के जिला मिशन प्रबंधक नरेन्द्र परिहार, उप स्वास्थ्य केन्द्र सनवाड़ा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता, पशुपालन विभाग जालोर के पशुधन सहायक शेख मोहम्मद इमरान, कलेक्ट्रेट के सहायक कर्मचारी गुमानसिंह, पुलिस कार्यालय जालोर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संदीप कुमार, खेल विभाग के चौकीदार गलबाराम गर्ग, नगरपालिका सांचौर के सफाई कर्मचारी भरत कुमार, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक हर्षन कुमार, राजीव गांधी युवा मित्र नागजीराम मेघवाल व सेवानिवृत पंप ड्राइवर द्वितीय पूरणपुरी को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा।

समारोह के दौरान प्रधानाचार्य वचनाराम राठौड़, व्याख्याता रामचन्द्र पारेगी, राउमावि जाखल के व्याख्याता भंवरलाल पंवार, राउप्रावि तातड़ा के प्रधानाध्यापक हरलाल डारा, राउमावि हालीवाव के वरिष्ठ अध्यापक कानाराम सुथार, राउमावि थलवाड़ के अध्यापक लालाराम मीना, राउमावि धानता के अध्यापक बाबूलाल लोहार, राउप्रावि वासन देवड़ा के अध्यापक जगदीश कुमार, राप्रावि उमा की ढाणी अगार के प्रबोधक भरत सैन, राउमावि मेघावा के बीएलओ मालाराम सियाक, राउमावि सरनाऊ के पीटीईटी द्वितीय मंगलसिंह, राउमावि बिशनगढ़ के शारीरिक शिक्षक फूलचंद, राउमावि टांपी के शारीरिक शिक्षक जगदीशचन्द साहु , जसवंतपुरा तहसील कार्यालय के वाहन चालक नाथू सिंह,इंदिरा रसोई,जालोर की संचालक राष्ट्रीय जागृति संस्थान को सम्मानित किया जायेगा।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि श्रीराम ग्रेनाइट के अनिल चौधरी, ग्रेनाइट व्यवसायी राजेन्द्र श्याम भूतड़ा, प्रवीण कुमार पुत्र शिव कुमार, कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता (अण्डर 5 वर्ष बालिका) में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ी हिरण्या परमार, राजसुगम सेवा संस्थान जालोर को आमजन से वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंदों को वस्त अर्पित करने, वन्य जीव संरक्षक रविन्द्र सिंह को वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने, रोटरी क्लब जालोर की अध्यक्ष सपना बजाज को महिला स्वावलम्ब व नेत्रदान जैसे जनसहभागिता के कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने, चौरा सरपंच सुनील कुमार को पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा अंजुमन कॉलोनी जालोर निवासी बसंत कुमार पुत्र खेताराम सुथार को राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त के लिए आमजन को रक्त के लिए प्रेरित करने के फलस्वरूप सम्मानित किया जायेगा।

Advertisement

Related posts

चलती वैन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान: माता के दर्शन करने जा रहा था जयपुर का परिवार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Admin

सांसद ने राउमावि लेटा में नवीन कक्षा-कक्षों व पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ddtnews

जालोर के मामलों को संसद में मैं उठाऊंगा – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

ddtnews

बदमाशों ने पत्थरों से पीटकर मार दिया, युवक की शिनाख्त नहीं

ddtnews

कोडिटा में पदभार के दूसरे दिन ही एएनएम व उसके पति का शव मिला

ddtnews

डीडीटी इम्पेक्ट : वलदरा में बंगाली कम्पाउंडर का सिर फोड़कर लूट करने के आरोप में चार गिरफ्तार

ddtnews

Leave a Comment