जालोर. पठान फ़िल्म में कपड़ों के रंग के उपयोग को लेकर शिवसेना ने जालोर सिनेमा हॉल में प्रदर्शित फ़िल्म पठान का कड़ा विरोध जताया है। साथ ही शिवसेना प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने प्रेसनोट जारी कर 26 जनवरी से जालोर सिनेमा से पठान फ़िल्म बंद कराने की धमकी दी है।
जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने प्रेस नोट में बताया कि बॉलीवुड फिल्म पठ्ठान के निर्माण में कुछ सीन को लेकर हमने पहले भी आपत्ति दर्ज करवाई थी, उसके बावजूद भी फिल्म में उस आपत्तिजनक सीन को लेकर कोई कटौती नहीं की गई, इस कारण हमारी भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने बताया कि केसरिया रंग हमारा स्वाभिमान है तथा हिन्दू धर्म के आस्था का प्रतीक है। इसमें कपड़ों के उपयोग को लेकर दुरुपयोग किया गया है इस कारण इस फिल्म के विरुद्ध हम आपत्ति दर्ज करवा रहे है।
साथ ही जालोर सिनेमा संचालक को इस पत्र के जरिये सूचित करना चाह रहे है कि पठ्ठान फिल्म का आपके सिनेमा हॉल से प्रदर्शन बन्द किया जाए, अन्यथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम शो से ही शिवसेना कार्यकर्ता सिनेमा हॉल पहुॅचकर सिनेमा हॉल को बन्द करवाएंगे। जिसकी तमाम जिम्मेदारी आपकी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को ही रिलीज हुई पठान फ़िल्म जालोर सिनेमा के दोनों पर्दों पर प्रदर्शित है, लगभग सभी शो हाउस फुल जा रहे है।