DDT News
मनोरंजन

‘पठान’ की बंपर एडवांस बुकिंग, कोरोना काल में बंद हुए 25 थिएटर भी खुलेंगे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ कल रिलीज होने जा रही है। विवाद और बहिष्कार की प्रवृत्ति के बीच, फिल्म को बंपर एडवांस बुकिंग मिली है। पहले दिन 1.71 लाख टिकट बिक चुके हैं, आज दोपहर तक यह आंकड़ा 4.30 लाख के करीब पहुंच गया है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पठान’ सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।

इससे पहले साउथ फिल्म केजीएफ-2 को भी ऐसी ही ओपनिंग मिली थी। इस फिल्म के लिए 5 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके थे। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल के मुताबिक, पठान केजीएफ-2 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

Advertisement

एक फैन ने मुंबई में पूरा थिएटर बुक कर लिया
मुंबई में शाहरुख खान के एक प्रशंसक ने 25 जनवरी को पहले शो के लिए पहले ही एक पूरा थिएटर बुक कर लिया है। इसके लिए टिकट एसिड सर्वाइवर और शाहरुख खान के फैन्स को दिए जाएंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श के मुताबिक, ‘पठान’ की रिलीज देश के उन 25 सिंगल स्क्रीन थिएटरों में देखने को मिलेगी, जो कोरोना काल में बंद थे।

फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिनों में पता चलेगा, लेकिन जिस तरह से ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग चल रही है, उससे साफ है कि लंबे समय बाद कोई बॉलीवुड फिल्म बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक, पठान पहले दिन 45 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। फिल्म शुरुआती 2-3 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

Advertisement

लखनऊ में थिएटर हाउसफुल
लखनऊ का आईमैक्स थिएटर 25 और 26 तारीख दोनों ही तारीख को एडवांस बुकिंग में ही फुल हाउस है।

Advertisement

Related posts

रोहित शेट्टी शूटिंग के दौरान हुए घायल: तुरंत सर्जरी के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए अब कैसी है उनकी हालत

ddtnews

अनुष्का और विराट मना रही है दुबई में अपना नया साल

ddtnews

मेरे भाई ने मेरा घर बसाया…आखिरकार आदिल ने राखी से अपनी शादी की बात कबूल कर ली

Admin

साउथ फिल्म स्टार नरेश चौथी बार करेंगे शादी, जानिए कौन बनेगी दुल्हनिया

ddtnews

09 જાન્યુઆરીએ વડનગર સ્પોર્ટસ સંકુલ ખાતે આંતરરાષ્ટ્રીય પતંગ મહોત્સવ યોજાશે

ddtnews

Leave a Comment