- धूमधाम से किया वार्षिक ध्वजारोहण
बागरा. कस्बे के रेलवे स्टेशन के समीप हनुमान जी मंदिर की छठी वर्षगांठ मंगलवार को जागनाथ महंत महेंद्र भारती महाराज, लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज, सिरे मंदिर के प्रेमनाथ महाराज ,सांथू गायत्री आश्रम के विष्णु स्वरूप महाराज के सानिध्य एवं जिला कलेक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के आतिथ्य में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई।
वर्षगांठ को लेकर सोमवार रात्रि को आरडी म्यूजिकल ग्रुप आबूरोड की ओर से भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक हस्तीमल अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी मंदिर की छठी वर्षगांठ को लेकर मंगलवार सुबह गाजो बाजों के साथ हनुमान जी मंदिर ,बाबा रामदेव मंदिर, महादेव मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण किया गया। पंडित पंकज कुमार , कमलेश कुमार व खेमराज दवे द्वारा मंत्रोचार एवं विधि विधान पूर्वक धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाएं।
इस दौरान आयोजक हस्तीमल अग्रवाल के निवास से ढोल धमाकों एवं बैंड बाजों के साथ ध्वजा लेकर मंदिर परिसर पहुंचे वहां विधि विधान पूर्वक धूमधाम से वार्षिक ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम को लेकर साधु संतों के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने से लोगों में धर्म के प्रति भावना जागृत होती हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बजरंग सिंह राठौड़ , पृथ्वीराज शर्मा ,रामगोपाल अग्रवाल , रूप सिंह नारणावास, पोपटलाल अमीरगढ़, कैलाश चंद्र आबूरोड ,राधेश्याम अग्रवाल, कैलाशचंद्र बागरा , रतन सिंह सिंधल बागरा, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी, सुभाष अग्रवाल रामसीन ,कल्याण सिंह धानपुर , लाल सिंह धानपुर , वचन सिंह राजपुरोहित, श्यामलाल तातोल, भबूत सिंह राठौड़ ,ओम प्रकाश अग्रवाल, जग सिंह परमार,गौरी शंकर , जय सिंह दहिया, फूलचंद छिपा, इकतार खान मेहर, दलीचंद सुथार ,भरत कुमार, रामचंद्र, शांतिलाल छीपा ,खीम सिंह, रामकुमार शर्मा , खेमराज , प्रहलाद , सहित आसपास के धर्म प्रेमी मौजूद थे।