DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ

  • प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी, जिलेभर में बालिका दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

जालोर. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने स्वास्थ्य भवन में सभी कर्मचारियों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने एव बेटी बचाओ की शपथ दिलाकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमएचओ डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र एवं सोनेग्राफी सेंटर पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये आमजन को जागरूक किया गया साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, भ्रूण लिंग परिक्षण जैसे जघन्य अपराध को नहीं करने एवं अपने निकटजनों को इस संबध में जागरूक करने संबधित शपथ दिलाई गई।

Advertisement
विज्ञापन

सीएमएचओ डा. भारती ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नहीं करवाने एवं कन्या भ्रुण हत्या रोकने तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत मुखबिर योजना के बारे में जानकारी प्रसारित कर आमजन को जागरूक किया गया।

विज्ञापन

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत भ्रुण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों, केन्द्रों के बारे में सत्य सूचना पर 3 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देय किये जाने का प्रावधान है। मुखबिर योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त सूचना पर सफल डिकॉय कार्यवाही होने पर प्रकरण पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद मुखबिर को 50 हजार, गर्भवती महिला को 50 हजार एवं गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि तथा दूसरी किस्त न्यायालय में अभियोजन पक्ष के बयान के बाद मुखबिर का 50 हजार, गर्भवती महिला को 1 लाख एवं गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। डिकॉय कार्यवाही में शामिल लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

Advertisement
पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कानूनन अपराध
आप भी जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए मुखबिर बन इस अभियान का हिस्सा बने। भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना वाट्सअप नं. 9799997795 या ईमेल pcpndt.bureau@gmail.com अथवा टोल फ्रि न. 104/108 पर कॉल करें।

इस अवसर पर मोहनलाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी, विरेन्द्र पाल सिंह, इमरान बैग, भोमाराम चौधरी, आयुवान सिंह, ललित कुमार, अर्जुन कुमार, रविंद्र कुमार, डॉ दीपक गोयल, कृष्णपाल, सतीश गुप्ता,, हनवंत सिंह, शंकर सुथार, रमेश पन्नू, वचनाराम, सुशिल माथुर, जान मोह्हमद, आशिफ खान, नरेश कुमार, सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

स्वीप गतिविधियों के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना दिया जन जागरूकता का संदेश

ddtnews

नेहड़ क्षेत्र में पेयजल के लिए हजार रुपए देने को मजबूर आमजन, सरकार योजना बनाने में नाकाम – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

ddtnews

शहरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में झलकी राजस्थानी लोक नृत्य एवं देश भक्ति

ddtnews

जालोर में सरकारी धन की लूट मची है, समय आएगा तब हम जांच करवाएंगे – राठौड़

ddtnews

कलबी समाज की युवा प्रतिभाओं के चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं इन्टरव्यू का हुआ आयोजन

ddtnews

”नकली” पत्रकार के बाद अब अनुपयोगी भाषाई अखबार की फर्जी खबर से बदनाम हो रही जालोर की पत्रकारिता

ddtnews

Leave a Comment