DDT News
राजनीति

कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तानी देश परस्ती का है, दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज का हमला

कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तानी देश परस्ती का है। शिवराज सिंह चौहानने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला बोला था।  कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच लगातार वाकयुद्ध जारी देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला बोला था।

दिग्विजय सिंहने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोगों को मारा, लेकिन कोई सबूत नहीं है, वे सिर्फ झूठ की चादर पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी न तो संसद में पेश की गई और न ही सार्वजनिक की गई।

Advertisement

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल में नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। ईसी बीच सीएम शिवराजसिंह भी लगातार बयानजाजी को लेके काफी चर्चा में है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तानी देश परस्ती का है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक, कभी राम के होने का सबूत मांगते है।  ‘मैं राहुल गांधी से जवाब चाहता हूं कि ये कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, आपके साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग चल रही हैं।’ आप सेना की कमजोरी की भी बात करते हैं।

कम से कम कांग्रेस को हमारी सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध तो नहीं करना चाहिए। दिग्विजय ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का मुद्दा भी उठाया। तभी सीएम ने ईस बात को लेके यह बयान दिया था। ईस से पहले भी  सीएम ने कमलनाथ को लेके भी अपने ही अंदाज में कांग्रेस को करारा जवाब दिया था।

Advertisement

Related posts

डॉ. विक्रम का एक और विवदित बयान बोले :महात्मा गांधी नहीं, ज्योतिबा फुले को होना चाहिए राष्ट्रपिता

Admin

देबावास के गरीब पशुपालक का मददगार बने शिवसेना जिला प्रमुख, भेड़ों की मौत पर सौंपा 25 हजार का चेक

ddtnews

पायलट के जन्मदिन पर जालोर में जनसेवा : नेताओं की बदलती हवा देख छंटने लगे ‘कांग्रेसी बादल’

ddtnews

आप सब मेरा परिवार हो, सुख-दुःख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे – लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

कोटा में यूडी टैक्स पर विवाद: मेयर बोले- निजी फर्म का ठेका हो निरस्त, फर्म कर रही है गलत बिलिंग, सरकार तक पहुंचाई जाएगी बात

Admin

Leave a Comment