DDT News
Other

हाई बीपी होने पर ठंडे पानी से नहा रहा ग्रामसेवक हुआ बेहोश, 36 घण्टे बाद हुई मृत्यु

  • बाला गांव के ग्राम विकास अधिकारी की मौत का मामला

जालोर. जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के बाला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की रहस्यमयी मृत्यु ने सकते में डाल दिया है। घटना के करीब 36 घण्टे बाद हुई मौत के इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि बीपी हाई होने के दौरान अधिक ठंडे पानी से नहाने से इस प्रकार की स्थिति होने की आशंका रहती है। बाला ग्राम पंचायत के जोराराम मीणा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी महेश कुमार निगम पंचायत भवन में ही निवास करते थे।

विज्ञापन

शनिवार सुबह ई-मित्र धारक पारस कुमार उनके घर चाबी लेने पहुंचा था। इस दौरान स्नानघर के अंदर से खर्राटे की आवाज आ रही थी, दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। इस पर ईमित्र धारक ने सरपंच प्रतिनिधि जोराराम मीणा को सूचना दी। प्रतिनिधि मीणा वहां पर आये और अन्य ग्रामीणों की सहायता से दरवाजा खोला। स्नानघर के अंदर ग्रामसेवक निगम अंडरवियर में पड़े हुए थे, सिर पर साबुन लगा हुआ था, वे पूरी तरह से बेहोश थे। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने स्थानीय चिकित्सक को बुलाया। साथ ही नजदीकी पीएचसी पर ले गए। उसके बाद ब्लॉक विकास अधिकारी आहोर मंशाराम को सूचना दी।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने एम्बुलेंस बुलाकर जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर करवाया। उपचार के साथ ही सूचना देने पर दूसरे दिन निगम के परिजन भी वहाँ पहुंच गए थे। लेकिन रिश्तेदारों के पहुंचने के करीब 5 घण्टे बाद उनका निधन हो गया।

जिस दिन ज्वाइनिंग ठीक दो साल बाद घटना

महेशकुमार मूलतः उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले थे। जिनकी जाइनिंग दो साल पहले 21 जनवरी 2021 को बाला में हुई थी और ठीक दो साल बाद 21 जनवरी 2023 को यह हादसा हो गया। गांव में भी इस घटना से लोग चिंतित है।

Advertisement
स्नानघर में लाइट नहीं थी

प्रारंभिक रूप से लोगों ने सोचा कि शायद स्नानघर में करंट आ गया होगा, लेकिन मीणा ने बताया कि बाथरूम में लाइट भी नहीं थी, जिस कारण कोई गीजर भी नहीं लगाया जा सकता था। मीणा ने बताया कि निगम सुबह जल्दी नहाते थे। लिहाजा हो सकता है ठंडे पानी से नहाया होगा। क्योंकि जब लोग वहां पहुंचे तब वे बेहोश पड़े थे और उनके सिर पर साबुन लगा हुआ था। शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं दिखे थे, अक्सर इस प्रकार की घटनाओं में प्राथमिक रूप से हृदयाघात माना जाता है, लेकिन 36 घण्टे बाद मौत होना रहस्य बन गया। चिकित्सकों के मुताबिक ब्लड प्रेशर हाई होने के दौरान अत्यधिक ठंडे पानी से नहाने पर नशे सिकुड़ जाती है, जिस कारण इस प्रकार की घटना की आशंका रहती है।

Advertisement

Related posts

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है श्रीमद्भगवद्गीता का अर्जुन  

ddtnews

राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगा रन फाॅर यूनिटी दौड़,मार्च पास्ट और शपथ का आयोजन

ddtnews

सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी एवं पठनीय उपन्यास

ddtnews

सायला से बागोड़ा जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत की शिवसेना ने की मांग

ddtnews

political news : आहोर पर गठबंधन का साया, क्या कांग्रेस बचा पाएगी दो बार हारी हुई अपनी सीट ?

ddtnews

गुरु पूर्णिमा को श्रद्धालुओं ने श्री जागनाथ महादेव के दर्शन कर मांगा खुशाल जीवन

ddtnews

Leave a Comment