सलमान खान और शाहरुख खान के बीच खास दोस्ती है।
हाल ही में दोनों एक दूसरे को प्रमोट करते नजर आए। अब सलमान ने अपने फैन्स को एक बड़ी खबर दी है। 25 जनवरी को ‘पठान’ के साथ ही सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी लॉन्च होने जा रहा है।
यानी शाहरुख और सलमान के फैन्स के लिए ये डबल ट्रीट जैसा है. सलमान ने जैसे ही यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। शाहरुख खान की इस साल की पहली फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी।
सलमान के फैंस की खुशी दोगुनी हो जाएगी
फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अब सलमान के फैन्स की खुशी दोगुनी हो जाएगी. एक तरफ ‘पठान’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, दूसरी तरफ सलमान अपनी फिल्म की एक झलक दिखाएंगे।
सलमान का टफ लुक आया सामने टीजर की जानकारी के साथ सलमान ने एक खास फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में सलमान के बाल बड़े हैं। जिसके पीछे उनका चेहरा नजर आ रहा है। इसके साथ ही सलमान की किसी का भाई किसी जान का टीजर अब बड़े पर्दे पर आ गया है। यानी साफ तौर पर कहना है कि वह शाहरुख की फिल्म पठान के साथ अपनी फिल्म की एक झलक पेश करने वाले हैं।
Advertisement