DDT News
Other

फरीदाबाद: विधायक ने गांव बीजोपुर में 44 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 23 जनवरी।हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और योजनाबद्ध तरीके गांवों का विकास किया जा रहा है। विधायक नयनपाल रावत पृथला क्षेत्र के गांव बीजोपुर में करीब 44 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का जोरदार स्वागत किया।
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है, सौ करोड़ की लागत से क्षेत्र की तमाम सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है और आगामी मई-जून तक क्षेत्र की सभी सड़कें बनकर चकाचक हो जाएगी, जिससे एक गांव से दूसरे गांव आने जाने में लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार में बिना भेदभाव के समान विकास कार्य हो रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक रावत को गांवों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिसमें गांव बीजोपुर से फतेहपुर तगा व बीजोपुर से लधियापुर के रास्ते को मार्किट बोर्ड से बनवाने, बीजोपुर से गांव खोरी जमालपुर को पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनवाने, गांव की 20 कच्ची गलियों को पक्का करवाने, गुरुग्राम कैनाल से रेगुलर कट देकर बरसाती नाले में जुड़वाने, जल निकासी को लेकर नालियां बनवाने, गांव में दो बारात घर बनवाने, खेल स्टेडियम, ओपन जिम का निर्माण करवाने, दोनों कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल करवाने तथा यहां नमाज के लिए चबूतरा बनवाने आदि शामिल रहे। इन मांगों को सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने आश्वासन दिया कि इस मांगपत्र में अंकित सभी मांगों को जल्द पूरा करवाया जाएगा वहीं उन्होंने गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच जावेद, दीन मोहम्मद, हाजी अमीन,  गुलजार,  शहाबुद्दीन  धर्मवीर, फारुख, सोहनलाल, लुकमान रहबर खान, आदिल खान,  ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर,  दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

कंप्यूटर साक्षरता से जोड़ना होगा ग्रामीण किशोरियों को

ddtnews

विंटर सीजन में अदरक वाला दूध पीने के विशेष फायदों के बारे में जाने

Admin

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा- गर्मी के मौसम में बिजली पानी की न हो समस्या

ddtnews

बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर सीएचओ ने किया प्रदर्शन

ddtnews

मध्यप्रदेश: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों मे है बारिश पड़ने के आसार

Admin

CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने Assistant Sub Inspector, Head Constable पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये है आवेदन की आखिरी तारीख।

ddtnews

Leave a Comment