जालोर. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती मनाई।कार्यक्रम दौरान जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने कहा कि जिले में सर्वसमाज एकजुट होकर मानवता के हित के काम करेगें तथा कहा कि नरसेवा नारायण सेवा का ध्येय रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
इसी दौरान कार्यक्रम में कई शिवसेना जोधपुर संभाग प्रमुख वरदसिंह वालेरा,मांगीलाल पुरोहित, भोमाराम राणा, दोलाराम मेघवाल, कैलाष वैष्णव, रमेश आंजणा, नरपतराम मेघवाल, हडमानाराम चौधरी, सुरेश कुमार गर्ग, शेषनाथ, मालनाथ, रामनाथ, भवरनाथ,
Advertisement
जोगनाथ, किशोर चौधरी, भरत राठौड, अनवर खां केषनाथ, जोषनाथ, वेननाथ, रमेषनाथ, कैलाष, उत्तम कुम्पावत, लवानाथ, सुरेषनाथ श्रवणनाथ, सुरेश बामणिया, दिनेष कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।
Advertisement