जालोर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत जिला इकाई जालौर का स्नेहमिलन समारोह औऱ महत्वपूर्ण चुनावी बैठक जिला संयोजक रमज़ान खान के नेतृत्व में श्री पिपलेश्वर महादेव मठ भैसवाडा में सम्पन हुई। जिसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष और महामंत्री के पदों की घोषणा की गई।
इस चुनाव हेतु शान्तिलाल दवे को चुनावी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में संघ के वरिष्ठ नेता बगदाद खान नियुक्त किये गये। इनके सानिध्य में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद हेतु विरमाराम राणा को चुना। जिसकी घोषणा पुष्पेन्द्र भारती ने की एवं समर्थन पुखराज कलावंत ने किया। इसी तरह जिला महामंत्री के पद हेतु मेहबूब खां को चुना गया। जिनके नाम की घोषणा दयाराम चौहान (नर्सिंग अधीक्षक) ने की और समर्थन मोहन सिंह गुर्जर ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से महासंघ के चार सरंक्षक बग़दाद खां, शान्ति लाल दवे, पुष्पेन्द्र भारती व बाबूलाल बावल को नियुक्त किया गया। महासंघ की पूरी कार्यकारणी सर्वसम्मति से शीघ्र घोषित कर दी जायेगी।
महा संघ की बैठक में पुष्पेंद्र भारती, मान सिंह सिराना, नूर मोहम्मद, राम नरेश पुनिया शिक्षक संघ सियाराम, फिरोज खा शिक्षक संघ प्राथ / माध्यमिक शिक्षक संघ, नर्सिंगएसोसिएशन से दयाराम चौहान, बाबूलाल बावल, पुखराज़ क्लावंत, मोहन सिंह गुर्जर, डॉ पवन ओझा, हेमाराम रेड्डी शिक्षक संघ अम्बेडकर, सपना सोलंकी, दलपत कुमार,चम्पालाल, अरुण कुमार, सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।