जालोर. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने रविवार को नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन पेयजल परियोजना के मुख्य हैडवर्क्स, पालड़ी सोलंकियान व हैडवर्क्स पर चल रहे विभिन्न कार्यों रॉ-वाटर रिजवायर क्षमता 2130 एमएल व डेडवा स्थित रॉ-वाटर पम्प हाउस से पालड़ी स्थित क्लेरी पलोकुलेटर, फिल्टर हाउस, स्वच्छ जलाशय, मुख्य पम्प हाउस, स्विच यार्ड इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कार्यों की प्रगति देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को पालड़ी से खारा पम्प हाउस तक शीघ्र पानी की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए तत्पश्चात् उन्होंने पालड़ी से खारा पाईप लाईन, खारा हैडवर्क्स पर पम्प हाउस व स्विच यार्ड में पम्प मशीनरी, केबलिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पालड़ी स्थित हैडवर्क्स पर स्थापित पम्प मशीनरी का टेस्टिंग कार्य सहित भीनमाल स्थित हैडवर्क्स पर प्रगतिरत समस्त कार्य जल्द पूर्ण किए जावें। इस दौरान परियोजना वृत सांचौर के अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता मौजूद रहे।