DDT News
अपराध

फरीदाबाद: फंदे पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया धर्म परिवर्तन व दहेज प्रताड़ना का आरोप

फरीदाबाद, 21 जनवरी। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव कालोनी में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि महिला का पति व अन्य ससुराल वालों ने दहेज और धर्म परिवर्तन न करने पर महिला को प्रताड़ित किया और हत्या कर दी। महिला के स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो तब तक उसका शव अस्पताल भिजवा दिया गया था। शव कब्जे में लेने के लिए मृतका के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई और लोगों ने पथराव भी किया। हल्का बल प्रयोग करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से यूपी के अमेठी के रहने वाले सुमित ने यहां राजीव कालोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले उनकी बहन ट्विंकल ने राजीव कॉलोनी के रहने वाले शाहरुख के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले ट्विंकल को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वे उसे मांस खाने व धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर कर रहे थे। ट्विंकल ने यह बात अपने परिजनों को फोन पर बताई थी।
शुक्रवार को एक युवक ने सुमित को सूचना दी कि तुम्हारी बहन के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। वह परिजनों के साथ साथ मौके पर गया तो पता चला कि बहन को उसकी ससुराल वाले राजीव कालोनी स्थित पवन अस्पताल ले गए हैं। आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें बहन के बारे में कुछ नहीं बताया और शव को एंबुलेंस में डालकर कहीं ले जाने लगे। इस पर मृतका के परिजनों ने एंबुलेंस चालक से चाबी छीन ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव कब्जे में नहीं लेने दिया। इस बात लेकर पुलिस व मृतका के परिजनों के बीच झड़प भी हुई। आरोप है कि कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
थाना सेक्टर 58 प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया महिला की मौत फंदा लगाने से हुई है। मृतका के पति शाहरुख व उसके माता पिता के खिलाफ हत्या की शिकायत दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

सांचौर के पूर्व डीएसपी इंदा पर निर्दोष को फसाने का आरोप, न्यायालय ने गृह विभाग के मुख्य सचिव व डीजी को दिये कार्रवाई के निर्देश

ddtnews

पैसे दुगुना करने का झांसा देकर बुलाया और मारकर पाइप में घुसाया, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पकड़ से दूर

ddtnews

जालोर में डिस्कॉम के लाइनमैन को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

जैतपुरा में घर से 300 तोला सोना चुराने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया

ddtnews

पावटा पंचायत में घोटालों की श्रृंखला, एक ही स्थान पर तीन काम के उठा लिए पैसे

ddtnews

डीडीटी पड़ताल ⏩ सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल : शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट करने व उच्चाधिकारियों को गुमराह करने वाले हेड कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित

ddtnews

Leave a Comment