DDT News
जालोरशिक्षा

बच्चे हमारा भविष्य, इनके शिक्षित व सुरक्षित बचपन के मार्गदर्शक बनें शिक्षक – बेनीवाल

  • राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतलावास के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

जालोर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतलावास में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह “सरगम 2023” में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

अपने एक दिवसीय दौरे पर जसवंतपुरा उपखंड के दांतलावास ग्राम में पहुंच राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “सरगम 2023” में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया ।

Advertisement
विज्ञापन

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें समान रूप से शिक्षा दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का इसमें बड़ा योगदान है कि वे शिक्षित व सुरक्षित बचपन के मार्गदर्शक बनें।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाल संरक्षण आयोग द्वारा बालकों के हितार्थ कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो, बाल सप्ताह, शिक्षित बचपन, सुरक्षित बचपन जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों की हितों की रक्षा करना है। इनमें शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें बच्चों को शिक्षित करने के साथ जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

Advertisement
विज्ञापन

इस दौरान जिला प्रमुख राजेश राणा, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री राम गोदारा, सरपंच श्रीमती मोहन कंवर, पीओ मोहन लाल, महेंद्र सिंह,तरुण गहलोत,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

डॉक्टर दिवस पर रोटेरियन ने वितरित किए तुलसी के पौधे

ddtnews

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई के आदर्शों को जीवन में अपनाएं- जिला कलक्टर

ddtnews

हरदिल अजीज समाजसेवी मनीष सिंधी की स्मृति में रक्तदान शिविर

ddtnews

वन विभाग द्वारा टीओएफआर योजना के तहत 14.50 लाख पौधे किये गये तैयार

ddtnews

भाजपा शासन में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हुई – डॉ. राजपुरोहित

ddtnews

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ

ddtnews

Leave a Comment