मोगा सरकारी स्कूल का अचानक दौरा करने पहुंचे पंजाब केबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह ETO
स्कूल के टीचर को स्कूल के पढ़ाई बारे ओर कमी पेशी को लेकर किया मीटिंग
आज मोगा सरकारी स्कूल का अचानक दौरा करने पहुंचे पंजाब के केबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह ETO. इस मोके पर मोगा के स्कूल के साथ साथ मोगा के सिटी साऊथ थाने बिल्डिंग का चेकिंग किया. मंत्री ने स्कूल के टीचर से बच्चो की पढ़ाई बारे मे पूछा इस मोके पर मंत्री ने कहा की जब से पंजाब मे आम आदमी पार्टी का सरकार बने हे हमारे लगातार कोसिस हे पंजाब मे एजुकेशन ओर सेहत सुबिधा बेहतर हो.पंजाब सरकार ने 26 जानुयारी को 500 मोहल्ले किलिनीक खोलने जारही हे.आज मोगा के इस स्कूल मे इस लिए आये हे की स्कूल मे टीचर के साथ एक मीटिंग किया गया बच्चे की इस टाइम पेपर चल रही हे ओर स्कूल मे जो भी कमी पेशी हे उसके बारे मे पूछा गया. ओर एक जो बड़ा समस्या हे जो बच्चे ETT मे सिलेक्ट होता हे उन बच्चे को दूर जाना होता हे सही डाइट नही मिल रही हे इस बारे मंत्री से बात करके इस समस्या का हाल किया जायेगा. पंजाब सरकार ने पंजाब मे अलग अलग डिपार्टमेंट मे 26 हजार नौकरी दिया जो बच्चे रोजगार के लिए बाहर जारही हे उनको उधार जाकर बहत सारे मुस्किलो का सामना करना पड़ता हे सरकार का एही कोसिस हे की पंजाब मे बच्चो को पंजाब मे ही रोजगार मिलेगा. ओर बच्चे आज से नही बच्चे बाहर जारही हे क्यू पंजाब मे रोजगार नही थे अब पंजाब मे जब बच्चो को रोजगार मिलेगा तब बच्चे बाहर जाना बंद होजायेगा. ओर स्कूल मे स्कूल प्रिंसिपल के कमी हे वो भी बहत जल्दी पूरा किया जायेगा. ओर आने वाले दिन मे पंजाब मे एजुकेशन को एक बहत ही ऊंचा लेबल तक लेकर जाएंगे
Advertisement