मोगा में 12 जनवरी को हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को मोगा पुलिस ने धरदबोचा
कुछ नकाब पोश बदमाशो द्वारा 12 जनवरी को गन प्वाइंट पर अकालसर रोड पर स्थित कार्यना की दूकान पर लूट की घटना को दिया था इन आरोपियों की मोगा पुलिस कर रही थी तलाश इस मामले की जानकारी देते मोगा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि दो आरोपों को गिरफतार कर लिए गए हैं आरोपियों पर पहले से ही अलग अलग थानों मे मुकदमें दर्ज है
इनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल और लुट की वारदात मे इस्तमाल की गई वरुणा कार भी बरामत कर ली गई है अभी बाकी दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है बता दें कि चारों आरोपियों की पहचाना फिरोजपुर के रहने वाले के बतौर हुई है।वही पुलिस ने बाकि आरोपियों की तलाश मे जुट गई हे
Advertisement