पंजाब के DGP के दिशा निर्देश पर मोगा पुलिस ने आज पुरे जिले मे चलाया ऑपरेशन ईगल-II
आज पुरे पंजाब मे डीजीपी पंजाब के निर्देश पर आज पुरे पंजाब मे ऑपरेशन ईगल-II चलाया जारही हे वही मोगा मे भी फरीदकोट रेंज IG प्रदीप कुमार यादव ओर मोगा एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के अगवाई मे आज मोगा जिले के बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन ओर जिले के सारे एंट्री पॉइंट पर नाका लगाकर चेकिंग किया गया साथ मोगा बस स्टैंड पर हर आने जाने वाले लोगो का चेकिंग किया गया ओर साथ ही जिले मे टोटल 19 नाका लगाया गया. ओर वही मोगा बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन पर बने पार्किंग की तलाशी लिया गया ओर गाड़िओ की चेकिंग किया गया ओर एक कार को पुलिस ने आपने हिरासत मे लिया जो की दिल्ही के नम्बर मोगा बसस्टैंड के बाहर खड़े थे. ए सर्च ऑपरेशन 4 बजे तक चलना हे ओर चेकिंग किया जायेगा
Advertisement