स्वामी विवेकानंद को समर्पित जिला स्तरीय युवा सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
संचालनालय युवा सेवाएं पंजाब चण्डीगढ़ के आदेशानुसार जिला स्तर पर दो दिवसीय युवा सप्ताह/सप्ताह दिनांक: 20-21 जनवरी डी. एम। महाविद्यालय में सहायक निदेशक दविंदर सिंह लोटे के नेतृत्व में मनाया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद को समर्पित है जिन्हें युवाओं के लिए आदर्श माना जाता है। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं युवा मंडलों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
आज इस आयोजन के समापन समारोह में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं क्लॉज मेकिंग प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद को समर्पित गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछली बार कब पंजाब में फैल रहे नशे के प्रति युवक/युवतियों को जागरूक करने के लिए कार्नर प्ले कराया गया था।
इन मुकाबलों के नतीजों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक दविंदर सिंह लोटे ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान डीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मोगा की परवीन कौर, दूसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) के राजदीप सिंह ने हासिल किया. बधनी कलां व तीसरा स्थान संत दरबारा सिंह कॉलेज फॉर वूमेन लोपों की सिमरनजीत कौर ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में संत दरबारा सिंह कॉलेज फॉर वूमेन लोपों की कोमलप्रीत कौर ने पहला, डीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मोगा की मनजिंदर सिंह ने दूसरा और संत दरबारा सिंह कॉलेज फॉर वूमेन लोपों की स्वर्णजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया. लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग घाल कलां की अनमोल संधू ने पहला, डीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मोगा की नेहा ने दूसरा और बाबा के कॉलेज ऑफ एजुकेशन दौधर की किरणजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
आज समापन समारोह में स्वर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष प्रबंधन डी. एम। कॉलेज, मोगा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्राचार्य एस. क। शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित विजेता छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Advertisement