जालोर. जालोर में शिवसेना की सक्रियता ने राजनीतिक गलियारों का बाजार गर्म कर दिया है। शिवसेना पार्टी से लगातार जुड़ने का सिलसिला जारी है। शिवसेना जालोर की ओर से ऑन द स्पोट न्याय अभियान के अन्तर्गत शिवसेना पीड़ित के सरकारी कार्यालय में रूके हुए कार्य जिस प्रकार करवा रही है, उससे प्रभावित होकर जालोर निवासी कालबेलिया समाज के लोग शिवसेना से जुड़े है।
बताया जा रहा है कि ये लोग पहले कांग्रेस विचारधारा को समर्थन देते थे। किसी पार्टी की ओर से तव्वजो नहीं देने के चलते अब शिवसेना से जुड़े है। शिवसेना जालोर के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को कालबेलिया समाज के लोगों ने पार्टी सदस्यता ली। शेषनाथ व मालनाथ के नेतृत्व में शिवसेना के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के द्वारा शिवसेना के दुपट्टे व रक्षा सूत्र बांधकर 63 कार्यकताओं को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। वहीं बालासाहेब ठाकरे के हिन्दुराष्ट्र व गरीब लोगों को सेवा के कार्य को आगे बढाने की शपथ भी दिलायी गई।
इन्होंने की सदस्यता शेषनाथ, मालनाथ, गणेशनाथ, मेवनाथ, रामनाथ, जोशनाथ, जबरनाथ, डुंगरनाथ, रमेशनाथ, सपुनाथ, सेठनाथ, पपानाथ, देवनाथ, करणनाथ, दिनेशनाथ, ओमनाथ, केशनाथ, सुरेशनाथ, रूपनाथ, धमानाथ, जितुनाथ, गोविन्दनाथ, श्रवणनाथ, फुलनाथ, अचलनाथ, निबनाथ, जेठनाथ, मुकेशनाथ, भंवरनाथ, वेननाथ, राजुनाथ, सहित अन्य कई कालबेलिया समाज के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इसी दौरान शिवसेना कार्यालय में दोलाराम मेघवाल, कैलाश वैष्णव, भोमाराम, सुरेश गर्ग, दिनेश कुमार, किशोर कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।