जालोर. सांसद पटेल ने नव मतदाता सम्पर्क अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र आहोर के कवराडा में चांदराई मण्डल कार्यशाला में शिरकत कर मोदी सरकार द्वारा करवाएं विकास कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन व युवाओं को अवगत करवाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया।
सांसद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल से पानी पहुँचाने के जल जीवन मिशन योजना शुरू की कई परन्तु राज्य की कोंग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।
इस कार्यशाला में महंत लक्ष्मण गिरी महाराज, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाब, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, जिलामंत्री लाखाराम देवासी, पं.स सदस्य जसराम मीणा, मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल राव, उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरकु कंवर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजवीरसिंह, पूर्व उपप्रधान नैन सिंह, संयोजक सवाईसिंह, मुकेश राजपुरोहित, रामदेव सिंह, पुखराज, भीखाराम कुमावत, शंकर भारती, भँवरपुरी, मंगलसिंह, मोहनलाल मेवाड़ा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार सांसद पटेल ने आहोर विधानसभा क्षेत्र के उम्मेदपुर में बंशीलाल सुथार के पिताजी का आकस्मिक निधन होने पर उनके निज निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों ढांढस बंधाया। तथा विधानसभा क्षेत्र आहोर के ग्राम पचनवा में नरपत सिंह के बेटी के विवाह के अवसर पर उनके यहाँ पहुँचकर शुभकामनायें दी। साथ ही देवाड़ा में पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी के यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए।