DDT News
जालोरराजनीति

गोवा के मुख्यमंत्री ने आगामी सभी राज्यों में भाजपा सरकार बनने का दावा किया

जालोर. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि आगामी सभी चुनावों में केंद्र व राज्यों में भाजपा सरकार बनाएगी। सांवत भीनमाल के नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहा कि अमृत काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से नवभारत राष्ट्र का निर्माण कर रहे है इससे तय है कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार बनाएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे गोमाता वाले राज्य के मुख्यमंत्री है। शिवसेना के हाथ से राज्य छुट गया है इससे हतोत्साहित उनके कार्यकर्ता विरोध की मंशा रखते होंगे। वहीं कथा स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब इस प्रकार के भव्य मंदिरों का निर्माण राजा महाराजा करते थे, राव परिवार ने भी इस प्रकार के मंदिर कई स्थानों पर निर्मित किए है।

Advertisement
विज्ञापन

इससे पहले सावंत हेलिकॉप्टर से भीनमाल पहुंचे। जहां से वे वराह श्याम मंदिर पहुंचे। उसके बाद नवनिर्मित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इधर, शिवसेना कार्यकर्ता विरोध में उतरे जालोर शिवसेना ने गोवा मुख्यमंत्री का विरोध जताया।

विज्ञापन

गोमांस का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए गोवा मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावन्त के भीनमाल दौरे पर आने पर शिवसेना ने विरोध जताया। जालोर से कार्यकर्ता जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हेतु भीनमाल जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में भीनमाल से पहले रामसीन थाना से पुलिस प्रशासन ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

Advertisement

इस दौरान मौके पर शिवसेना के जोधपुर संभाग प्रमुख वरदसिंह वालेरा, जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना जिला उपप्रमुख गजेन्दसिंह बालावत व भोमाराम राणा, जालोर शहर प्रमुख कैलाश वैष्णव, सायला तहसील प्रमुख नरपतराम मेघवाल व उपप्रमुख मांगीलाल राजपुरोहित सांथु, सायला तहसील सचिव अनवर खां, तथा अन्य कार्यकर्ता सुरेश कुमार माली, छतरसिंह राजपुरोहित, जितुभाई माली, सुरज बामणिया, व नरपत कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत ने जालोर जिले को दी 163 करोड़ लागत की 195 किलोमीटर सड़कों की सौगात, 4 सड़कों का किया वर्चुअल शिलान्यास

ddtnews

थाने पहुंचकर विद्यार्थियों ने जानी पुलिसिंग प्रक्रिया, कानून विरोधी गतिविधियों से दूर रहने की शपथ ली

ddtnews

सांचौर को जिले का तोहफा कांग्रेस ने दिया, अब विकास भी करवाएंगे – वैभव गहलोत

ddtnews

फ्री में शराब नहीं देने पर किया फायर, सेल्समैन के हाथ में लगी चोट, दो गिरफ्तार

ddtnews

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

ddtnews

ऑपरेशन भौकाल के तहत जालोर पुलिस ने तीन स्थानों से 43 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया

ddtnews

Leave a Comment