DDT News
Other

सहारनपुर: फरार पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल पर अब जल्द घोषित होगा एक लाख का इनाम

दुष्कर्म सहित कई अन्य मामलो में फरार चल रहे पूर्व एम एल सी हाजी इक़बाल पर अभी तक पचास हज़ार का इनाम घोषित था। अब जल्द ही इनाम की राशि बढाकर एक लाख रूपए घषित कर दी जाएगी। इनाम की राशि बढ़ाए जाने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि जल्द हाजी इकबाल पर एक लाख का इनाम घोषित होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू करने के साथ शासन को अवगत करा दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

गौरतलब है की उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उसके पुत्रों के खिलाफ दर्ज डकैती, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना मिर्जापुर पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। दरअसल हरियाणा के जगाधरी इलाके में रहने वाले बलराज सेठी ने विगत दस जनवरी को इन सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, बलराज का कहना है की उससे ग्लोकल यूनिवर्सिटी में काम कराया गया, जिसका भुगतान उसे नहीं दिया गया है। जब उसने आरोपियों से पैसों का तकादा किया तो उसे धमकी दी गई। आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी दी।इसके साथ ही उसका माल भी हड़प लिया एवं मारपीट की। इस मामले में पीड़ित ने पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली, उसके पुत्र वाजिद, जावेद, अलीशान, अफजाल सहित एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Advertisement

इस मामले में अब गुरूवार को थाना मिर्जापुर पुलिस ने कुछ निर्माण सामग्री का सामान ग्लोकल यूनिवर्सिटी से बरामद किया है, जो बलराज ठेकेदार का है। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि इस मामले में सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Related posts

12 लाख तक हो सकती है मारुति जिम्नी: बुकिंग 11 हजार से शुरू

Admin

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा- गर्मी के मौसम में बिजली पानी की न हो समस्या

ddtnews

उत्तराखंड :कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पदयात्रा के जरिये बनाएगी माहौल

Admin

मध्यप्रदेश: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों मे है बारिश पड़ने के आसार

Admin

विकास के लिए पक्की सड़कों का वरदान

ddtnews

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है श्रीमद्भगवद्गीता का अर्जुन  

ddtnews