DDT News
राजनीति

अमित शाह तक पहुंचा पहलवानों का मामला, खेल मंत्री ने गृह मंत्री से की बात, आज फिर बड़ी बैठक

बृजभूषण शरण सिंह विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कल देर रात तक चली बैठक बैद को अब एक बड़ी खबर मिली है। मालूम हो कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गई है।

पहलवानों के मुद्दे पर खुद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभाला। हिमाचल प्रदेश से लौटते समय उन्होंने अपने आवास पर खिलाड़ियों के साथ बैठक की। मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह आज बृजभूषण शरण सिंह को बुला सकते हैं। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही। इसके साथ ही आज फिर पहलवानों के साथ बैठक बुलाकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। एक दिन पहले खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा था।

Advertisement

गौरतलब है कि कल देर रात हुई बैठक में बजरंग पुनिया, रवि दहिया, बबीता फोगट, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और अंशु मलिक मौजूद थे। खिलाड़ियों के सख्त रुख के चलते बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। इससे पहले ओलिंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान अगले दिन गुरुवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए।

इसके लिए पूर्व पहलवान बबीता फोगाट केंद्र सरकार की ओर से जंतर-मंतर पहुंचीं और प्रदर्शनकारी पहलवानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस में नाराजगी जताई।

Advertisement

सबसे ज्यादा गुस्से में दिखीं विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर हमने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से सच हैं। कल तक हमारे पास एक ही महिला पहलवान थी, लेकिन अब चार-पांच पहलवान ऐसी हैं जिनके साथ गलत हुआ हैं। हमें आगे आने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। हम सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सबके सामने नहीं बताना चाहते कि हमारे साथ क्या हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम न केवल अध्यक्ष का इस्तीफा लेंगे बल्कि उन्हें जेल भी भेजेंगे। हम कानूनी तौर पर आगे नहीं बढ़ना चाहते, लेकिन अगर कोई हल नहीं निकला तो हम प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे। विनेश ने कहा, अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो दूसरी लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं। अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो भारत में कोई लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए। जान चली जाए तो मंजूर है, लेकिन कुश्ती का भविष्य सुधारते हुए मरेंगे।

Advertisement

इस पर बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि कुश्ती संघ भंग किया जाए। अगर वे इस्तीफा भी देते हैं, तो वे अपने लोगों को वहां फिर से लगा देंगे। प्रदेश कुश्ती संघ में उनके अपने लोग भी बैठे हैं, इसलिए हम संघ को ही भंग करना चाहते हैं।

साक्षी मलिक ने कहा, हमें केरल और महाराष्ट्र की महिला पहलवानों के फोन आ रहे हैं, जिनके साथ गलत किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि न्याय मिलना चाहिए।’ अंशु मलिक ने कहा कि पाप का घड़ा भर गया है। कुश्ती संघ में हर कोई भ्रष्ट है। बृजभूषण शरण सिंह जब जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बुल्गारिया जाते थे तो होटल के खुले कमरे में सोते थे।

Advertisement

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने ट्वीट किया, ‘अध्यक्ष के रूप में मैं पहलवानों के इस मुद्दे पर अधिक सदस्यों के साथ चर्चा कर रही हूं। अगर किसी एथलीट को कोई समस्या है तो उसे हमसे अपनी समस्या पर चर्चा करनी चाहिए।’

Advertisement

Related posts

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आहोर विधायक ने 25 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की

ddtnews

सांवलिया धाम मंदिर में 13 जून को होगा आहोर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह

ddtnews

प्रदेश की कांग्रेस सरकार गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने में हो रही नाकाम – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

ddtnews

सम्भाग प्रभारी ढुल्लो ने कांग्रेसजनों से मुलाकात कर की रायशुमारी

ddtnews

सुराणा प्रकरण : अठावले बोले – आरोपी को फांसी हो, प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन, बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग रखी

ddtnews

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटका, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुए BJP में शामिल

ddtnews