- राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित- प्रभारी मंत्री बामनिया
- गत चार वर्षों में राजस्थान में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए- पाराशर
जालोर. रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य एवं जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा के आतिथ्य में गुरुवार को 22 करोड़ 83 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
रानीवाड़ा पंचायत समिति परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म के संकल्प के साथ किसान, विद्यार्थी, युवा महिला, वृद्धजन सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जालोर जिले में उत्कृष्ट कार्य होने पर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि विद्य़ुत कनेक्शन बिल में अनुदान दिया जाकर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा हैं साथ ही समस्त घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में सब्सिडी प्रदान कर उन्हें भी राहत प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने पालनहार योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कही।
समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि गत 4 वर्षों में राजस्थान में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनमें जिले में कृषि महाविद्यालय, जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल निर्माण, जिले में चार नवीन राजकीय महाविद्यालय सहित विकास के विभिन्न विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को विकास कार्य में और अधिक प्रयास करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार “मिशन 392“ के तहत प्रतिदिन तीन तहसील मुख्यालयों पर जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पालनहार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना सहित दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही पैरा ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिये जाने का प्रावधान किया गया है। रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल व पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने भी समारोह को संबोधित किया।
राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास भवन के नवीन भवन (लागत 1.73 करोड़) का लोकार्पण, राजकीय महाविद्यालय रानीवाड़ा के नवीन भवन निर्माण (लागत 4.50 करोड़) का शिलान्यास, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल डोडवाडिया में प्री प्राइमरी विद्यालय भवन (लागत 1.50 करोड़) एवं बास्केटबॉल कोर्ट (लागत 10 लाख) का लोकार्पण, तहसील व उपखण्ड कार्यालय के सामने नवनिर्मित एग्रीकल्चर इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन केन्द्र (लागत 2.64 करोड़) व इसी परिसर में ही नवसृजित नगरपालिका के कार्यालय का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर एवं राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा की उपस्थिति में पंचायत समिति परिसर रानीवाड़ा से 33/11 केवी जीएसएस सिलासन (लागत 1.36 करोड़) एवं बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों(लागत 10 करोड़) का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मालवाड़ा निवासी भामाशाह हसमुख पुत्र राजमल हिराणी द्वारा निर्मित पशु चिकित्सा उप केन्द्र सिलासन (लागत 30 लाख) के नवीन भवन का भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया। पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा नव स्वीकृत दईपुर 33/11 केवी जीएसएस (लागत 70.05लाख) का शिलान्यास किया गया।
विशेष योग्यजनों को वितरित किए गए उपकरण
समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विशेष योग्यजनों को 21 ट्राई साइकिल 12 बैशाखी 3 व्हीलचेयर, 2 वोकर, 4 स्टिक एवं 1 श्रवण यंत्र प्रदान किए गए तथा इस दौरान राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा जनसुनवाई भी की गई जिसमें 256 परिवाद प्रस्तुत हुए।
इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, रानीवाड़ा प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा, पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल, जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष पेडनेकर, जिला कलक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, राजकीय महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्ज्वल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार व जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा उपस्थित रहे।