DDT News
जालोरभीनमालहेल्थ

उचित इलाज की व्यवस्था से ढाई वर्षीय राहुल भील को मिला नया जीवनदान

जालोर. समूह के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे के उपचार की उचित व्यवस्था कर मददगार बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायला निवासी ढाई वर्षीय राहुल पुत्र शंकरराम भील भीनमाल के भूपेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। पेशाब की नली में इन्फेक्शन की वजह से ऑपरेशन करने की सूचना अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान को दी गई। इंफेक्शन पूरे शरीर में फैलने की वजह से बच्चे की स्थिति नाजुक थी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने से ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था।

उचित इलाज की व्यवस्था से ढाई वर्षीय राहुल भील को मिला नया जीवनदान

इसकी सूचना मिलते ही अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार जैन, माणकमल भंडारी, दिनेश रांगी, कृष्ण विश्नोई, ललित जीनगर सहित अपने साथियों को दी। सभी ने विचार विमर्श कर अपने सायला रक्त सेवा दल साथी नवनीत दवे को बताया। दवे ने जालोर ब्लड डोनर ग्रुप संरक्षक नितेश भटनागर से भी बात की।

Advertisement
विज्ञापन

भूपेन्द्र हाॅस्पिटल में बच्चों के विशेषज्ञ डाॅ.पारसमल बैद को इसका पूरा इलाज करने के लिए कहा गया तथा इसका सम्पूर्ण खर्चा संस्था द्वारा उठाया गया। बच्चे को डाॅ. पारस बैद की निगरानी में रख कर उसका तीन दिवस इलाज किया गया । भूपेंद्र हॉस्पिटल डॉक्टर्स की टीम द्वारा इस बच्चे के पेशाब नली का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया । इसके बाद बच्चा स्वस्थ हुआ और शरीर का इंफेक्शन भी कम हुआ। सभी भामाशाहों के सहयोग से यह सफल हो पाया।

विज्ञापन

साथ ही प्रहलाद माली, ललित कुमार जीनगर रक्तमित्र द्वारा रक्तदान किया गया। इस कार्य में भामाशाह के रूप में आस्था रोटी घर इन्दौर अनिल जैन, मरूधरा ब्लड सेन्टर, हिमांशु टांक, दिनेश चौधरी, सुरेश गांधी, संजय राणा, असलम खान हित कई लोगों ने देवदूत बन कर आगे आकर बच्चे की जान बचाने के लिए सहयोग दिया।

Advertisement

Related posts

सोच में बदलाव ला रहा पालनाघर, आठ बेटे-बेटियों की जान भी बची

ddtnews

वैभव के वचन पत्र से समस्याएं दूर होगीं, विकास के रास्ते खुलेंगे- अशोक गहलोत

ddtnews

जिला कलक्टर ने जालोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

रसद अधिकारी नमिता नारवाल ने स्कूलों में चल रहे एमडीएम योजना का किया निरीक्षण

ddtnews

भीनमाल में गुजराती कलाकार विनय नायक ने जमाया रंग

ddtnews

Leave a Comment