DDT News
विशेष

एक्शन मोड में नजर आए पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री, लुधियाना बस स्टैंड पर की चेकिंग,

एक्शन मोड में नजर आए पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री, लुधियाना बस स्टैंड पर की चेकिंग,

एक्शन मोड में नजर आए पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री, लुधियाना बस स्टैंड पर की चेकिंग, बस स्टैंड के बैक साइड से चलने बसों के चालान काटने का दिया हुकम कागजात भी किए गए चेक, लुधियाना बस स्टैंड के जीएम को भी लगाई फटकार 100 मीटर दूरी पर चल रही प्राइवेट बस और जी एम अनजान
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर की ओर से आज लुधियाना बस स्टैंड पर अचानक चेकिंग की गई इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की इसके साथ ही लुधियाना बस स्टैंड की वेबसाइट से चलने वाली गैर कानूनी बसों को लेकर उन्होंने सख्त कार्रवाई की और बिना टैक्स चलने वाली बसों के चालान काटने के लिए कहा और साथ ही कहा गया के यहां पर बस से सवारियां कैसे चढ़ा रही हैं
इस अवसर पर लालजीत भुल्लर ने कहा कि जिनके पास डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है उनका चालान काटा जाए उन्होंने बोला कि हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने बस स्टैंड के जीएम और पी आर टी सी के बस स्टैंड मुलाजिमों को भी कहां की यह प्राइवेट बसें जो यहां से सवारियां भर्ती है उनकी शिकायत पुलिस को की जाए इस अवसर पर लालजीत भुल्लर ने कहा कि हम नहीं बस से जल्द ही अपने ट्रांसपोर्ट में शामिल करने जा रहे हैं साथ ही लंबे समय से चल रही कच्चे मुलाजिमों की मांग को भी जल्द ही गौर फ़रमाया जाएगा और जो लोग योग्यता पूरी करते हैं उनको पता भी किया जाएगा लालजीत भुल्लर ने कहा के ट्रांसपोर्ट महकमे में पारदर्शिता लेकर आई जाएगी इसके अलावा लुधियाना आरटीओ दफ्तर में बंद पड़े काम को लेकर भी उन्होंने बोला कि समराला के आर टी ए को इसका एडिशनल चार्ज दिया गया जल्द ही काम शुरू हो जाएगा लोगों को किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी इस अवसर पर उन्होंने बस स्टैंड के जीएम को भी फटकारा और कहा के इस बार में है कारवाई करने के लिए उनको बोल रहे हैं अगली बार उन पर खुद पर कार्रवाई हो सकती है
इस अवसर पर जब लुधियाना बस स्टैंड के जीएम से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी सफाई देते कहा कि उनकी तरफ से कार्रवाई की जाती है समय-समय पर चेकिंग भी की जाती है बसों के चालान भी काटे जाते हैं उन्होंने कहा कि जिनके पास ऑल इंडिया टूरिस्ट बस है वह बस से बस स्टैंड पर नहीं आ सकती पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बस स्टैंड के बाहर से सवारियां उठा सकती है तो उन्होंने बोला कि ऐसा नहीं है
Advertisement

Related posts

बिहार: पटना में ठंडी में बढे ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक के मामले

ddtnews

जालोर नागरिक सहकारी बैंक को उत्कृष्ट बैंक के रूप में बेस्ट टर्नअराउण्ड का पुरस्कार

ddtnews

हनीट्रेप में पकड़ा गया मार्बल व्यापारी: परिवार बोला- इज्जत खराब करने में लगी पुलिस, SP ने कहा, आरोपी ने लिया ससुर का नाम

Admin

रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल: महिला ने खेत मालिक से मांगे रुपए,  70  हजार रुपए देने के बाद भी नहीं रुकी रुपए की मांग तो दर्ज करवाया मुकदमा

Admin

चलती वैन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान: माता के दर्शन करने जा रहा था जयपुर का परिवार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Admin