जालोर. राजस्थान में इस वर्ष के अंतिम में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सेंधमारी अभी से ही शुरू हो गई है। सबसे अधिक जिस पार्टी ने सक्रियता दिखाई है वो है शिवसेना, जालोर में जब से शिवसेना के जिला प्रमुख की जिम्मेदारी रूपराज राजपुरोहित को दी गई है, तब से जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं शिवसेना में अन्य राजनीतिक दलों से भी कई नेता शिवसेना से जुड़ने लगे है।
भाजपा के दो पार्षदों को शिवसेना से जोड़ा
शिवसेना के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि पार्टी के कार्यों से प्रभाविठोकर जालोर नगर परिषद के वार्ड 29 के पार्षद ओमाराम पुत्र बालकाराम व वार्ड 27 की पार्षद श्रीमती तुलसीदेवी पत्नी गोविंदकुमार ने बीजेपी छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जालौर नगर परिषद में बोर्ड को समर्थन जारी रहेगा। क्योंकि तोडफ़ोड़ की नीति व लोकतंत्रिक तरीके से चुने हुऐ बोर्ड को तोड़ना शिवसेना के सिद्धांतों के खिलाफ़ है। उन्होंने बताया कि कई नेता उनके सम्पर्क में है, जो शिवसेना से जुड़कर जनसेवा करना चाहते है।
शिवसेना चला रही है अभियान
शिवसेना की ओर से जिलेभर में जनता की समस्याओं की सुनवाई और पीड़ितों की मदद करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कई लोगों की मदद कर उन्हें राहत दी गई है। जिनके कार्य सरकारी दफ्तरों में अटके हुए है, उनके कार्य कार्यकर्ता मौके पर जाकर करवाते है। साथ ही जिनकी आर्थिक मदद करनी हो तो उनकी आर्थिक मदद भी की जा रही है।