DDT News
खेल

गिल के दोहरे शतक के बावजूद रोमांचक संघर्ष में भारत 12 रन से जीता

सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल के शानदार दोहरे शतक के बाद मोहम्मद सिराज 46 रन पर 4 विकेट की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने बुधवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वन डे में दुनिया की नंबर एक टीम न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने गिल के शानदार 208 रन की मदद से 8 विकेट में 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद न्यूज़ीलैंड को 4 गेंद रहते 337 रन पर समेत दिया।

350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने एक वक़्त 131 रन पर अपने 6 विकेट गँवा दिए थे और ऐसा लग रहा था की भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा। लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 140 रन की कैरिअर बेस्ट पारी खेल कर भारतीय गेंदबाज़ों की हालत खराब कर दी। ब्रेसवेल ने मिचेल सेंटनर 57 रन के साथ मिलकर सातवे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करी। जब तक ब्रेसवेल क्रीज पर मौजूद थे एक समय ऐसा लग रहा था की न्यूज़ीलैंड ये मैच जीत लेगा। लेकिन अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को एलबीडब्लू कर न्यूजीलैंड के मैच जीतने की उमीदों पर तुषारापात कर दिया।

Advertisement

इससे पहले दोहरा शतक जड़ने के साथ ही गिल वन डे में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने वाले भारतीय जबकि विश्व के दूसरे क्रिकेटर बन गए। गिल ने वन डे की 19 परियों में यह उपलब्धि हासिल कर विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों ने 24-24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करी थी। वन डे में सबसे तेज एक हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड पकिस्तान के फखर जमा के नाम है जिन्होंने 18 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

Advertisement

Related posts

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, एथलीटों ने दिखाया दमखम

ddtnews

घर में लगातार 12वी सीरीज जीतने के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया

ddtnews

रास्ते में खून से लथपथ घायल को पहुंचाया अस्पताल: उद्योग मंत्री को जाना था इंवेस्टर्स समिट में, रास्ते में घायल  युवक को देख रोकी गाड़ी

Admin

खिलाड़ियों के सम्मान में निकाला विजय जुलूस : चित्राक्ष ने जीता दूसरा स्वर्ण, आदित्य सिंह व हिमानी ने जीता कांस्य

ddtnews

राज्य स्तरीय हैंडबॉल में जालोर ने सुपर आठ टीमों में किया प्रवेश, कपिल ने 9 गोल किए

ddtnews

खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक

ddtnews