आईपीएल हर बार अपने साथ कुछ नया लेकर आता है। इस बार 16वें सीजन में भी बहुत कुछ नया होगा जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि इस बार आईपीएल अपने पुराने होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें टीमें एक मैच अपने घरेलू मैदान पर और एक मैच बाहर खेलेगी।
आईपीएल के दो मीडिया पार्टनर: आईपीएल-2023 में पहली बार दो मीडिया पार्टनर होंगे। आईपीएल के 2023 से 2027 तक एशिया में दो भागीदार होंगे, जिसमें टाइम्स इंटरनेट के साथ स्टार इंडिया और वायकॉम18 शामिल हैं। Vioacom18 और टाइम्स इंटरनेट रु. 23,758 करोड़ रुपये में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे हैं, जबकि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में प्रसारण अधिकार खरीदे हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल: इस बार आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर रूल पहली बार देखने को मिलेगा। इस नियम के अनुसार टॉस के समय टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा अपने चार अन्य खिलाड़ियों को विकल्प के रूप में चुनना होता है। टीम इनमें से किसी एक खिलाड़ी को प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में चुन सकती है। दोनों टीमें मैच की पारी के 14वें ओवर तक इम्पैक्ट खिलाड़ी को मैदान में उतार सकेंगी। यदि खिलाड़ी के स्थान पर कोई अन्य खिलाड़ी मैदान में प्रवेश करता है, तो मैदान छोड़ने वाला खिलाड़ी मैच में वापस नहीं आ सकता है। यह नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू है, मैच में विदेशी खिलाड़ी की अदलाबदली नहीं कि जा सकेगी।
सैम कुर्रन, बेन स्टोक्स और ग्रीन पर टिकी सबकी निगाहें: इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदने का रिकॉर्ड बना। पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन को 10 लाख रुपये में साइन किया। 18.5 करोड़ की कीमत में खरीदा। इसके अलावा बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन भी महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये और कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया हैं। इन तीनों महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।
इन भारतीय दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें: इस साल होने वाले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रहेंगी। धोनी शायद आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा पिछले सीजन में असफल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी नजर रहेगी।
होम एंड अवे फॉर्मेट: अगले सीजन में होम एंड अवे फॉर्मेट के तहत मैच खेले जाएंगे। इस प्रारूप के अनुसार टीम एक मैच अपने घरेलू मैदान पर और एक बाहर मैच खेलेगी। कोरोना के कारण लंबे समय के बाद इस प्रारूप की वापसी हुई है। कोविड 2020 सीजन के बाद दुबई में खेला गया, फिर 2021 में आईपीएल सिर्फ दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में खेला गया। जबकि 2022 का सीजन भी चार अखाड़ों में खेला गया था, जिसमें महाराष्ट्र के कुल चार स्टेडियम शामिल हुए थे।
पुराने खिलाड़ी दिखेंगे: इस आईपीएल में स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला की जोड़ी देखने को मिलेगी। 40 वर्षीय अमित मिश्रा को मिले 50 लाख रूपये लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि 34 साल के चावला को इस बार मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा है। दोनों की परफॉर्मेंस पर सबकी निगाहें होंगी।