साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल केरल के तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थी। लेकिन उन्हें यहां दर्शन करने की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद अमला ने आगंतुक पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई और उनके साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया। गौरतलब है कि केरल के कई मंदिरों की तरह तिरुवैरानिकुलम मंदिर में भी केवल हिंदुओं को ही प्रवेश की अनुमति है।
अमला ने विजिटर बुक में दर्ज की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 16 जनवरी को जब अमला मंदिर में दर्शन करने गई थी तो उनको रोक दिया गया उसके बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपनी नाराजगी जाहिर की. अमला ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बुक में लिखा, ‘यह दुखद और निराशाजनक है कि 2023 में भी धार्मिक भेदभाव अभी भी जारी है। मैं देवी की दर्शन नहीं कर पाई, लेकिन मैं उन्हें दूर से ही महसूस कर सकती थी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में कुछ सुधार होगा। एक समय आएगा जब धर्म के आधार पर कोई व्यवहार नहीं होगा और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।’
मंदिर ने दी सफाई
इस खबर के सामने आने के बाद तिरुवैरानिकुलम मंदिर की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केवल प्रोटोकॉल का पालन किया है। ट्रस्ट के सचिव प्रसून कुमार ने बताया कि मंदिर में कई धर्मों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि जब कोई सेलेब्रिटी दर्शन करने आता है तो उसे मुद्दा बना दिया जाता है।