- तीसरे दिन 1869 अभ्यर्थियों को मिली कामयाबी
- रेलवे लेवल-1 भर्ती परीक्षा
जालोर/जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे में लेवल -1 में विभिन्न कोटियों के रिक्त पद भरने के लिए जोधपुर में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा ने बुधवार को आधा पड़ाव पूरा कर लिया। इसके तहत शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जाएगी।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन पर लेवल-1 की करीब पांच हजार रिक्तियां भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांचने के लिए यहां न्यू रेलवे स्टेडियम पर चल रही दौड़ के तहत बुधवार को तीसरे दिन तीन हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से दो हजार छह सौ इक्यासी अभ्यर्थी उपस्थित हुए उनमें से 1869 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समयावधि में दिया गया टास्क पूरा किया जबकि 812 अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुल चौदह हाजर दो सौ बयालीस अभ्यर्थियों में 636 महिला अभ्यर्थी हैं। गौरतलब है कि दौड़ 20 जनवरी तक चलेगी तथा निर्धारित दिनों में किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए अभ्यर्थियों को 21 जनवरी शारीरिक दक्षता सिद्ध करने का मौका दिया जाएगा। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर के शर्मा के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) राजीव सिंह , आरआरसी,जयपुर के चैयरमेन दिनेश कौल की मौजूदगी में अनेक अधिकारी और कर्मचारी आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं में जुटे हैं तथा सफल अभ्यर्थियों की सूची दौड़ वाले दिन ही प्रदर्शित की जा रही है।
सहायक कार्मिक अधिकारी जी एम मौर्य ने बताया कि गुरुवार को दौड़ के लिए तीन हजार अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है । शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों की दौड़ के तहत विभिन्न महिला रेलकर्मचारियों की स्टेडियम पर तैनाती रहेगी।