DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने सायला, बागोड़ा व भीनमाल में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का किया निस्तारण

जालोर । राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत बुधवार को सायला, बागोड़ा व भीनमाल में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।

राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा द्वारा ‘‘मिशन तहसील-392’’ के अंतर्गत बुधवार को तहसीलवार सायला, बागोड़ा व भीनमाल के पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई की गई।

Advertisement

जनसुनवाई में विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विभिन्न परिवेदनाओं को लेकर उपस्थित हुए विशेष योग्यजनों व उनके परिजनों की समस्याओं को विस्तार से सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। उन्होंने विशेष योग्यजनों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया।

Advertisement

उन्होंने विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष योग्यजनों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें।

जनसुनवाई के दौरान राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त के समक्ष विशेष योग्यजनों द्वारा सायला में 260 परिवाद, बागोड़ा में 270 एवं भीनमाल में 255 परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

Advertisement

*विशेष योग्यजन आयुक्त ने ट्राई साईकिल, व्हील चेयर व बैशाखी का किया वितरण*

राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा द्वारा विशेष योग्यजनों को जनसुनवाई के दौरान सायला समिति परिसर में 4 ट्राई साईकिल, 2 बैशाखी व 1 व्हील चेयर, बागोड़ा पंचायत समिति परिसर में 4 ट्राई साईकिल, 4 बैशाखी व 1 व्हील चेयर तथा भीनमाल जनसुनवाई के दौरान 4 ट्राई साईकिल, 1 व्हील चेयर, 1 1 बैशाखी प्रदान की गई।

Advertisement

जनसुनवाई के दौरान सायला में सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, अजीत सिंह, सुल्तान खां, मांगीलाल गर्ग, सायला उप सरपंच प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र दवे सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे। बागोड़ा जनसुनवाई के दौरान बागोड़ा तहसीलदार पूनम चौधरी, विकास अधिकारी राजेन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, राह सरपंच हनीफ खां, कालेटी सरपंच राणाराम, मदनसिंह, हिंगलाजदान चारण, जयन्तीलाल, रेवाराम व गणेशाराम सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे। भीनमाल जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव, विकास अधिकारी चुनाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, आशुराम, भागलसेफ्टा सरपंच तुलसाराम, खीमाराम सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन

गुरूवार को जसवंतपुरा, रानीवाड़ा व सांचौर में करेंगे जनसुनवाई

Advertisement

राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा 19 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे पंचायत समिति परिसर जसवंतपुरा, दोपहर 1 बजे पंचायत समिति परिसर रानीवाड़ा व सायं 4 बजे पंचायत समिति परिसर सांचौर में जनसुनवाई कार्यक्रम कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Advertisement

Related posts

नगर परिषद की टीम द्वारा जालोर शहर में 15 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त

ddtnews

शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

ddtnews

विप्र फाउंडेशन ब्लॉक जालोर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, किशोरसिंह सिलोर बने अध्यक्ष

ddtnews

लीगल प्रोफेशन जनता की भलाई के लिए है – न्यायाधीश हारुन

ddtnews

पथमेड़ा में 100 टन गोबर से रोज बनेगी 2 टन बायोगैस, सीबीजी प्लांट का लोकार्पण कर पीएम मोदी बोले – गांव बदलेंगे भारत की तकदीर

ddtnews

हरियाली आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर पहुंचे आहोर विधायक, स्टाफ को शिक्षण व्यवस्था पर ध्यान देने के दिये निर्देश

ddtnews

Leave a Comment