राखी सावंत की शादी इन दिनों चर्चा में है। आखिरकार जहां एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने शादी को स्वीकार कर लिया है, वहीं राखी ने अब अपने बिजनेसमैन पति आदिल के साथ मीडिया के सामने खुलासा किया है कि उनके ‘भाई’ और अभिनेता सलमान खान ने आदिल खान दुर्रानी को फोन कर उनकी शादी बचाई थी। उनके इस वीडियो को देखकर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह भाईजान यानी सलमान खान की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
राखी सावंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा उनका पैपराजी से बात करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राखी कह रही हैं, ‘भाई (सलमान) उन्हें बहुत प्यार करते हैं। मेरा भाई भी मिला है। जरूर उनके भाई का फोन आया था। आप पहले से ही जानते हैं कि यह हो चुका है। मेरे भाई ने मेरा घर बसाया… भाई ने आदिल को फोन किया उसके बाद ही सब कुछ सेट हो पाया।
इसके बाद जब पैपराजी ने राखी के पति आदिल से सलमान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘वो बहुत अच्छे और विनम्र हैं। उन्होंने मुझे कुछ बातें बताईं। मैंने कहा ठीक है। ऐसा कुछ नहीं है।’ राखी ने आगे कहा, ‘मेरे भाई सलमान ने मेरा घर बनाया है।’ एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि आदिल ने सलमान सर की वजह से शादी कबूल की है। सलमान वाकई में दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं।
आपको बता दें कि राखी सावंत की लाइफ हमेशा विवादों में रही है। हाल ही में उन्हें मीडिया के सामने रोते हुए देखा गया जब उनके पति आदिल ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनके पति ने शादी को स्वीकार कर लिया था।