लुधियाना एक ट्रैक्टर मेडिकल स्टोर का शटर और शीशा तोड़कर अंदर जाने मे हुई हादसा
नींद की झपकी आने पर नहीं हुआ कंट्रोल, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
पंजाब के लुधियाना एक ट्रैक्टर मेडिकल स्टोर का शटर और शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। जिससे दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। ट्रैक्टर अंदर घुसने की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के सामने बने पंजाब मेडिकल की है।बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। जिसे समराला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।नाइट शिफ्ट में नहीं था स्टाफ फोर्टिस अस्पताल नजदीक होने की वजह से रात के समय भी मेडिकल स्टोर में कर्मचारी नाइट शिफ्ट में भी काम करते हैं, लेकिन बीते दिन रात के समय कोई कर्मचारी मेडिकल शॉप में नहीं था। इस वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह लोगों ने ट्रैक्टर के मालिक को समराला से बुलाया। जिन्होंने मौके पर आकर ट्रैक्टर को दुकान से बाहर निकाला।दुकानदार अमन शर्मा ने थाना फोकल पॉइंट की पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने मौके की सीसीटीवी CCTV कब्जे में ले ली।चारा से भरा था ट्रैक्टर दुकानदार अमन ने बताया कि ट्रैक्टर ओवरलोड था और चारा से भरा हुआ था। ड्राइवर समराला से चारा भरकर लुधियाना मंडी में लेकर जा रहा था। उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Advertisement