-
32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह सम्पन्न
जालोर। 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कहा कि आमजन व स्कूली बच्चों को समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।
जिला कलक्टर ने पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने चलाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की तथा विभाग व इस कार्य से जुड़े लोगों की सराहना की। उन्होंने हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट लगाने, सड़क नियमों का पालन करने, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने सहित अन्य सावधानियों व यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने यातायात नियमों की पालन करने एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की बात कही।
जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को आईएसआई मार्क के हेलमेट वितरित किए गए साथ ही ं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विद्यालयों में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त पर करने वाली विशाखा गौड, कोमल सोनी, तमन्ना दवे, वैभव राठौड़, रूद्राक्ष व खुशबू एवं पोस्टर प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही प्रिया, संजना सोलंकी, देवेन्द्र, खुशबू, दृष्टि व राकेश परिहार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, परिवहन निरीक्षक मनीष माथुर सहित सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, स्कूली छात्र-छात्राएँ सहित पुलिस व परिवहन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।