जालोर. राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत मंगलवार को जालोर, आहोर व भाद्राजून में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।
राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा द्वारा ‘‘मिशन तहसील-392’’ के अंतर्गत मंगलवार को पंचायत समिति परिसर जालोर व आहोर, तहसील कार्यालय परिसर भाद्राजून में जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए विशेष योग्यजनों व उनके परिजनों की समस्याओं को विस्तार से सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विशेष योग्यजनों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें।
जनसुनवाई के दौरान राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त के समक्ष विशेष योग्यजनों द्वारा जालोर में 21 परिवाद, आहोर में 35 एवं भाद्राजून में 30 परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
विशेष योग्यजन आयुक्त ने ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्रों व पीपीओ का किया वितरण
राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान जालोर पंचातय समिति परिसर में विशेष योग्यजन कृष्ण कुमार, महेन्द्र परिहार व सायती देवी को ट्राई साईकिल एवं नरेन्द्र कुमार को श्रवण यंत्र का वितरण किया। आहोर पंचायत समिति परिसर में उन्होंने विशेष योग्यजन सदना देवी, प्रियंका कुमारी, गीता व सुरेश कुमार को ट्राई साईकिल, नरसाराम व बचनाराम को बैशाखी प्रदान की गई इसके अतिरिक्त 2 व्हील चेयर व 2 श्रवण यंत्रों का भी वितरण किया गया एवं जनसुनवाई के दौरान 7 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र व 7 पीपीओ भी विशेष योग्यजनों को प्रदान किए गए। भाद्राजून जनसुनवाई के दौरान विशेष योग्यजनों को 4 ट्राई साईकिल, 2 व्हील चेयर, 1 श्रवण यंत्र व 1 बैशाखी का वितरण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जालोर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, जिला दिव्यांग संस्थान के कानाराम भारद्वाज सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे। आहोर व भाद्राजून जनसुनवाई के दौरान समाजसेवी सवाराम पटेल, उमसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भंवरलाल, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी मंसाराम व भाद्राजून तहसीलदार मोहनलाल सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे।
बुधवार को सायला, बागोड़ा व भीनमाल में करेंगे जनसुनवाई
राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा 18 जनवरी, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे पंचायत समिति परिसर सायला, दोपहर 1 बजे पंचायत समिति परिसर बागोड़ा व सायं 4 बजे पंचायत समिति परिसर भीनमाल में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का समाधान करेंगे।