DDT News
खेल

टीम इंडिया की लगातार दूसरी वर्ल्ड कप जीत, शेफाली-श्वेता ने खेली धमाकेदार पारी

अंडर-19 महिला विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। भारत ने सोमवार 16 जनवरी को बेनोनी में खेले गए मैच में यूएई को 122 रन से हरा दिया। यूएई को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सका।

भारतीय टीम की इस बड़ी जीत में कप्तान शेफाली वर्मा और उप कप्तान श्वेता सहरावत ने अहम भूमिका निभाई। श्वेता और शेफाली दोनों ने तूफानी पारी खेली। श्वेता ने आबाद 74 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने 78 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप-डी मैच 19 जनवरी को स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया।

Advertisement

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दोनों ने 8.3 ओवर में 111 रन की साझेदारी की। नंदकुमार ने शेफाली वर्मा को माहिका गौर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शेफाली वर्मा ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया था। शेफाली वर्मा ने महज 34 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 78 रन बनाए।

शेफाली के आउट होने के बाद श्वेता सहरावत और ऋचा घोष ने 89 रन की साझेदारी की। श्वेता अंत तक आबाद रहीं और उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।

Advertisement

जहां तक ​​यूएई की पारी की बात है तो उसके बल्लेबाजों पर बड़े लक्ष्य का दबाव साफ दिखा और वे तेजी से रन नहीं बना सके। महिका गौर ने सबसे ज्यादा 26 रन और लावण्या केनी ने 24 रन का योगदान दिया। भारत से पी. चोपड़ा, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी और टी. साधु ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

Related posts

ध्रुव कुटल को एरिना कैंडिडेट मास्टर का खिताब, रैपिड में भी रेटिंग हासिल

ddtnews

सरकार की मंशा फलीभूत हुई, गांव-ढाणी तक खेलों का माहौल -जिला कलक्टर

ddtnews

जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में 92610 व शहरी ओलंपिक खेल में 29731 खिलाड़ी हुए पंजीकृत

ddtnews

क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ICC से लाखों का फ्रॉड! अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में हंगामा

Admin

इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रोनाल्डो; सऊदी अरब की डील आपके होश उड़ा देगी

ddtnews

पूर्व चैंपियन जोधपुर को हैंडबॉल में जालोर ने 4 गोल से हराया

ddtnews