मध्यप्रदेश के सतना जिले शराब तस्करी के मामलें में पुलिस ने तस्कर को दबोच कर लगभग 84 हजार रूपये की शराब जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अंग्रेजी गोवा शराब की खेप रामपुर बघेलान से अमरपाटन लायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
शराब की खेप रामपुर से अमरपाटन लायी जा रही थी
सतना जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक स्कॉर्पियो कार में अवैध शराब तस्करी की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली कि, अंग्रेजी गोवा शराब की खेप रामपुर बघेलान से अमरपाटन लायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों की तलाश शरू की थी। इस दौरान जब शंकाशील कार वहां से निकली तो पुलिस ने उसका पीछा किया।
कार में से अवैध शराब की 14 पेटियां मिली
पिछा करते हुए पुलिस ने कार को कर्पवाह गांव के मोड़ के पास पकड़ लिया। और जांच के दौरान पुलिस को कार के अंदर से अवैध शराब की 14 पेटियां मिली। इस मामले में पुलिस ने प्रिंस प्रताप सिंह नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। अवैध शराब की कीमत करीब 84 हजार रुपये आंकी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया था और उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश हाल जारी है।