महिला आईपीएल के मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले खबर है कि आईपीएल महिला मैच किन चैनलों पर देखे जा सकते हैं। रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम18 ने महिला आईपीएल के प्रसारण के राइट्स हासिल कर लिए हैं। वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपये में महिला आईपीएल राइट्स खरीदे हैं। महिला आईपीएल के मार्च 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। महिला आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के लिए आज एक नीलामी आयोजित की गई जिसमें वायाकॉम के अलावा ज़ी, सोनी और डिज़नी स्टार जैसी कंपनियों ने बोली लगाई लेकिन वायाकॉम ने सबसे अधिक 951 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद इसे सबसे अधिक बोली लगाने वाली घोषित किया गया और महिला आईपीएल 2023 के राइट्स आवंटित किए गए।
वायाकॉम ने 951 करोड़ में ख़रीदे पांच साल के लिए राइट्स
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी। जय शाह ने ट्वीट के जरिए वायाकॉम18 को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वायाकॉम18 को 2023 से 2027 तक महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स दिए गए हैं। जय शाह ने ट्वीट किया, महिला आईपीएल मीडिया राइट्स जीतने के लिए वायकॉम 18 को बधाई। वायाकॉम ने पांच साल के लिए मीडिया राइट्स के तहत 951 करोड़ रुपये का करार किया है। मेन्स आईपीएल 2023-27 के मीडिया राइट्स कुल 48,390 करोड़ रुपये में बिके।
आईपीएल मार्च 2023 से शुरू होगा
अब जल्द ही महिला आईपीएल 2023 सीजन के लिए भी खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। महिला आईपीएल के अगले सीजन के कार्यक्रम की भी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह टूर्नामेंट इस साल 3 से 26 मार्च के बीच हो सकता है। इस सीजन में फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जा सकते हैं।