DDT News
खेल

IND vs SL / मोहम्मद सिराज पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की। तिरुवनंतपुरम में पिछले मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने सिराज के सामने घुटने टेक दिए। इस भारतीय गेंदबाज ने धुआंधार गेंदबाजी कर पावरप्ले में श्रीलंका के 4 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी का ऐसा कमाल था कि श्रीलंकाई टीम महज 73 रन पर सिमट गई थी। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को रिकॉर्ड 317 रनों से हरा दिया। मोहम्मद सिराज 20 साल में पावरप्ले में भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। आइए आपको बताते हैं वनडे में अब तक पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में।

सिराज तीसरे गेंदबाज

Advertisement

पिछले 20 सालों में देखा जाए तो भारत की ओर से पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और 7 रन देकर चार विकेट लिए। वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 9 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट लिए थे। इतने साल पहले जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की थी और पावरप्ले में 20 रन देकर 4 विकेट गंवा ली थी।

भारत ने 3-0 से जीत ली सीरीज 

Advertisement

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही। वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से वाइटवॉश किया। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया। दूसरी ओर, कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। जबकि तिरुवनंतपुरम में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 317 रनों से हरा दिया। इस तरह भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया।

Advertisement

Related posts

मेघवाल समाज 13 गांव परगना के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

ddtnews

राज्य स्तरीय लॉन टेनिस बाल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में जोधपुर ग्रामीण एवं उदयपुर ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

ddtnews

पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल रेस से बाहर, ICC ने की पुष्टि

ddtnews

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी व सतोलिया में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

ddtnews

…तो विराट और रोहित को भी बाहर कर देंगे: गंभीर ने राहुल को दी सलाह

ddtnews

जिला स्टेडियम में विकसित होगी खेल सुविधाए – जिला क्लेक्टर

ddtnews