DDT News
राजनीति

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई, बैठक में परोसा जाएगा पीएम मोदी का पसंदीदा भोजन 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष, राजनाथ सिंह, निर्मला सीमारमन, एस जयशंकर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इसके अलावा 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी बैठक में भाग ले रहे हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया जा सकता है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा सकती है। इसी साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

Advertisement

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फोकस इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर रहेगा। ऐसे में पार्टी की बैठक में जनता की जरूरतों के मुद्दों पर मंथन होगा। साथ ही मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा हो सकती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में नेताओं को दी जाने वाली जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी। चुनावी राज्यों में कुछ नेताओं की बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली में रोड शो किया। रोड शो संसद मार्ग से शुरू होकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर समाप्त हुआ। साथ ही इस बैठक में नेताओं को परोसा जाने वाला खाना भी खास होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा खाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष को देखते हुए बीजेपी की इस दो दिवसीय बैठक के दौरान नेताओं का लंच और डिनर मेन्यू बेहद खास होने वाला है। देसी घी में बने व्यंजन परोसे जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी को सेलेक्ट करने के लिए मेन्यू में खास ख्याल रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की जनता से अपने दैनिक आहार में मोटे अनाज को शामिल करने की अपील की थी। पीएम मोदी के पसंदीदा देसी और मोटे अनाज के व्यंजन भी तैयार किए गए हैं। हाल ही में संसद सत्र के दौरान सांसदों के लिए मोटे अनाज के भोजन का भी आयोजन किया गया था।

बैठक में शामिल होने वाले भाजपा सदस्यों को खाने में आजमा और नमक भाखरी, आलू-मेथी, रवा मसाला डोसा, सांभर, दाल-खिचड़ी और घी, सेव-टमाटर की सब्जी परोसी जाएगी, जबकि मिश्री-मावा, बादाम हलवा, मैसूर मिष्ठान के लिए पाक परोसा जाएगा। दूसरे और दिन दोपहर के भोजन में बाजरा से बने भोजन को महत्व दिया जाता है। विशेष रूप से कार्यकारिणी सदस्यों को लंच और डिनर में मोटे अनाज के व्यंजन और मिठाई परोसी जाएगी।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस के अग्रिम संगठनों की बैठक, लोकसभा चुनावों पर की रायशुमारी

ddtnews

प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

ddtnews

रामसीन में भोमिया राजपूत समाज के महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

ddtnews

रामसीन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में 400 पार का नारा देने पहुंचे केके विश्नोई से कार्यकर्ता बोले- हमारी सरकार में कांग्रेस विचारधारा के कर्मचारी लगा दिए, मंत्री बोले-मेरी भी नहीं चलती, मैं क्या करूँ…,

ddtnews

शिक्षामंत्री दिलावर ने जालोर में विद्यार्थियों को संस्कारित होने के साथ पर्यावरण बचाने का दिया सन्देश

ddtnews

भत्ते के नाम पर युवा सम्बल योजना लाकर बेरोजगारों के साथ छलावा किया, भाजयुमो इसका विरोध करेगी- प्रदेशाध्यक्ष शर्मा

ddtnews