जालोर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नारणावास व प्राथमिक विद्यालय दाता नाडा नारणावास में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर एवम सेशन न्यायाधीश के आदेशानुसार पीएलबी फारुख खान पंचायत समिति जालोर के उपलक्ष में विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी गई।
जिसमें बाल अधिकार, बाल श्रम ,बाल विवाह, साइबर क्राइम ,पालनहार योजना, राजश्री योजना ,सुकन्या योजना, पर्सनल आईडी ,जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कानूनी जानकारी दी गई। विधालय में भामाशाह सरपंच प्रतिनिधि रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने मकर संक्रांति पर विद्यार्थियों और विद्यालय के समस्त स्टाफ को मिठाई बांटकर बधाई दी गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान लच्छा राम धांधू व शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , खुशाल सिंह राठौड़ , चित्रा शर्मा ,डूंगर सिंह दहिया , बगा राम , कांतिलाल भट्ट आदि उपस्थित थे । दाता नाडा स्थित प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान मोनिका दवे व शिक्षक करीम खान मेहर आदि उपस्थित थे।