DDT News
खेलजालोर

फर्राटा दौड़ के दोनों वर्गों में झुंझुनूं की निशा शर्मा व सबीना बनी राज्य चैंपियन

जालोर. राज्य स्तरीय 66वीं छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 17/19 आयु वर्ग में छात्रा एथलीटों ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अगले राउण्ड में प्रवेश किया वही ट्रेक एवं फील्ड इवेंट में खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइन व फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई।

प्रतियोगिता के संयोजक अक्षयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में फर्राटा 100 मीटर दौड़ में 17 आयु वर्ग में झुंझुनूं की निशा शर्मा ने एवं 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं की ही सबीना ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया। वहीं 100 मीटर दौड़ 17 आयु वर्ग में श्री गंगानगर की कंचर रानी ने रजत व बीकानेर की बिन्दु पूनिया ने कांस्य पदक जीता तथा 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं की प्रमीला ने रजत व चूरू की निशु ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

Advertisement
विज्ञापन

400 मीटर दौड़ 17 आयु वर्ग के मुकाबले में श्री गंगानगर की नरगिस ने स्वर्ण, अलवर की मुस्कान ने रजत व जयपुर की हर्षिका ने कांस्य पदक तथा 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं की प्रमीला ने स्वर्ण, झुंझुनूं की सबीना ने रजत व जयपुर की सुनिता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि पोल वॉल्ट 17 आयु वर्ग में अजमेर की नाजिया खान ने स्वर्ण, नागौर की वसुन्धरा खिलेरी ने रजत व जोधपुर की सोनी ने कांस्य पदक जीता। वहीं 19 आयु वर्ग में हनुमानगढ़ की निर्मला कुमारी ने स्वर्ण, जयपुर की राधा ने रजत व नागौर की रितु बिरड़ा ने कांस्य पदक जीता।

Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान 4 गुणा 100 रिले रेस के 17 आयु वर्ग में श्री गंगानगर की कंचन रानी, रवीना, नरगिस व स्नेहा की टीम ने स्वर्ण, नागौर की हीना, सरिता, अंचल व सुकी की टीम ने रजत व जोधपुर की निसी सिंह, सिल्वी, पूनम गहलोत व जीया की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं की सबीना, प्रमीला, अनु व दीपिका की टीम ने स्वर्ण पदक, नागौर की पिंका, संजना, रितु व संतोष की टीम ने रजत व चूरू की निशु, सुमन बिदावत, राजेश्वरी व हेमलता की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

हेमर थ्रो 19 आयु वर्ग में भीलवाड़ा की मैमा कुमारी गुर्जर ने गोल्ड, चूरू की मनीषा पारीक ने सिल्वर व चूरू की चेतना ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। वही हाई जंप 17 आयु वर्ग में हनुमानगढ़ की निर्मला कुमारी ने स्वर्ण, भीलवाड़ा की मैमा कुमारी गुर्जर व नागौर की पूजा ने रजत व झुंझुनूं की ममता ने कांस्य पदक जीता।

Advertisement
विज्ञापन

इसी प्रकार जेवलिन थ्रो के 17 आयु वर्ग में जोधपुर की नीलम चौधरी ने स्वर्ण, चूरू की अंकिता ने रजत व सिरोही की रवीना कुमारी ने कांस्य पदक तथा 19 आयु वर्ग में जोधपुर की कोमल ने स्वर्ण, श्री गंगानगर की कुसुमलता ने रजत व हनुमानगढ़ की वन्दना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा एथलीटों को विक्ट्री स्टेण्ड पर पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

Advertisement

Related posts

नाबालिग बालिका का अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर पिता से एक लाख रुपए वसूलने के आरोपी को गिरफ्तार किया

ddtnews

जालोर : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिलेभर में की सजावट, मंदिरों में हुई विशेष रोशनी

ddtnews

जालोर के हिस्ट्रीशीटर भैराराम वाल्मीकि की चाकूबाजी में जान गई

ddtnews

“बेहतर भारत की बुनियाद” कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

ddtnews

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए टीम भावना से मतदान दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करावें-जिला निर्वाचन अधिकारी

ddtnews

जालोर जिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में बालावत समेत 15 जने बने उपाध्यक्ष, कुम्पावत जिला प्रवक्ता व जोशी संगठन महासचिव बने

ddtnews

Leave a Comment