जालोर. अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति एक्शन प्लान की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल कल्याण समिति एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को विद्यालयों व बालकों से जुड़ी संस्थानो के आस-पास चल रही गुटका तम्बाकू व शराब की दुकानों पर कार्यवाही करने तथा चिकित्सा विभाग को जिले में संचालित शिशु गृह व बाल सुधार संस्थानों में विजिट बेस पर डॉक्टर उपलब्ध करवाने की निर्देश निर्देश दिए।
उन्होंने चाईल्ड लाईन द्वारा किए जा रहे कार्या की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्राप्त प्रकरणों की सूची एवं निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश किए।
बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, बाल कल्याण समिति के सदस्य मोड सिंह काबावत, श्रीमती लीला कंवर व रमेश कुमार सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किशनलाल साउ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के लक्षमण सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी किस्तुराराम बामनिया, राजकीय सम्प्रेक्षण एंव किशोर गृह के अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, केयर टेकर लखमाराम भाटी, छात्रावास अधीक्षक आशु सिंह शेखावत, वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार, महेन्द्र चौहान व जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।