जालोर. शिवसेना ने नरसेवा-नारायण सेवा अभियान के तहत पीड़ित नारायणराम के घर किशनगढ जाकर जालोर शिवसेना ने आर्थिक सहायता प्रदान की।
![](https://newsreach-publishers.s3.ap-south-1.amazonaws.com/ddtnews.in/2023/01/IMG-20230110-WA0009-300x258.jpg)
पीड़ित नारायणराम दुर्घटना होने से 4 वर्ष से चारपाई पर सो रहा है तथा इस कारण पीड़ित के परिवारजनों के खाने-पीने के लाले पड़ गये थे। इसी दौरान पीड़ित ने जालोर शिवसेना हेल्पलाईन पर कॉल किया, तथा जालोर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित द्वारा तुरन्त पीड़ित का कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। प्रवक्ता ललितकुमार माली ने बताया कि गुरुवार को पीड़ित नारायणराम के घर जाकर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने 25 हजार रुपये का चेक दिया गया, तथा आश्वासन दिया कि 75 हजार रूपये किस्तों में दे दिये जाएंगे।
![](https://newsreach-publishers.s3.ap-south-1.amazonaws.com/ddtnews.in/2023/01/IMG-20221231-WA0006-284x300-1.jpg)
इसी दौरान मौके पर नेनाराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी नारायण राम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मांगीलालजी विश्नोई, शिवसेना भाद्राजुन ब्लॉक प्रमुख रमेश कुमार आंजना, जिला उप-प्रमुख भोमाराम राणा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।