-
रानीवाड़ा की पलक ने 35 किलो भार वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया
जालोर. 66 वी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे वर्ग की प्रतिस्पर्धा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रही है। प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के कई नन्हे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदेश स्तर पर लोहा मनवा रहे हैं।
स्काई मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता में जिले के धानोल रानीवाड़ा की बालिका पलक ने 35 किलो भार वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल लिया है। वहीं दहीपुर कि निकिता ने 27 किलो भार वर्ग में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया है।
वहीं गढ़टकनेट अजीतगढ़ जिला सीकर में चल रही बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत जालौर जिले के छात्र और छात्रा दोनों वर्ग की टीमों ने प्रदेश की सुपर आठ में प्रवेश कर लिया। इस दल के साथ प्रभारी तेजाराम, मोहनलाल, पायल वर्मा, रामअवतार तथा प्रशिक्षण महेंद्र यादव और सोहनलाल अपनी उपस्थिति दे रहे है।
प्रारंभिक शिक्षा आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि जिले का मान बढ़ा रहे सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा सहित शिक्षा विभाग ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
एथलेटिक्स राज्य स्तर का स्थान संशोधन
प्रारंभिक शिक्षा 14 वर्ष आयु वर्ग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी तृतीय समूह में जालौर के भीनमाल में आयोजित हो रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जालौर की अनुशंसा अनुसार भीनमाल में स्थान परिवर्तन कर अब प्रतियोगिता सचिव और प्रधानाचार्य निंबाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल को दी जिम्मेदारी दी गई है।
इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर के छात्र-छात्रा खिलाड़ी 17 जनवरी तक भीनमाल में अपनी उपस्थिति देंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 जनवरी को प्रातः 10: बजे होगा और यह प्रतियोगिता 22 जनवरी तक चलेगी।