DDT News
भक्ति

नो साल की देवांशी 18 जनवरी को सूरत में लेगी दीक्षा

सिरोही जिले के मालगांव की 9 साल की बालिका देवांशी धनेश संघवी खेलने की उम्र में साधना के मार्ग पर चलेगी। वह आचार्य विजय कीर्तियशसूरि की निश्रा में 18 जनवरी को सूरत में सुबह 7 बजे संयम जीवन अंगीकार करेगी। दीक्षा महोत्सव 14 जनवरी को शुरू होगा। 17 जनवरी को वर्षीदान का वरघोड़ा होगा, 18 जनवरी को सुबह 6 बजे देवांशी दीक्षा मंडप में प्रवेश करेगी। सुबह 6:30 बजे अंतिम विदाई तिलक होगा, 7 बजे से दीक्षा विधि शुरू होगी। इस बालिका ने साध्वी प्रशमिता से वैराग्य की शिक्षा ग्रहण की है। उसकी दीक्षा लेने की इच्छा को साध्वी चारूदर्शना ने मजबूत बनाया। देवांशी संघवी भेरूतारक तीर्थ धाम के संस्थापक संघवी भेरमल हकमाजी के परिवार के संघवी मोहन भाई की पौत्री व संघवी धनेश-अमी बेन की पुत्री है।

देवांशी ने 8 वर्ष तक की आयु में 357 दीक्षा दर्शन, 500 किमी पैदल विहार, तीर्थों की यात्रा व जैन ग्रन्थों का वाचन कर तत्व ज्ञान को समझा। देवांशी के माता-पिता अमी बेन धनेश भाई संघवी ने बताया कि बालिका ने कभी टीवी नहीं देखा। देवांशी ने क्विज में गोल्ड मेडल जीता था। संगीत में सभी राग में गाना, स्केंटिग भरतनाट्यम, योगा सीखा। देवांशी संस्कृत, हिन्दी, गुजराती, मारवाड़ी व अंग्रेजी भाषाएं जानती है।
देवांशी ने 4 वर्ष 3 माह की उम्र में हर महीने 10 दिन गुरु भगवंतों के साथ रहना शुरू किया। उस समय 37 दीक्षा, 13 बड़ी दीक्षा, 4 आचार्य पदवी में 250 साधु-साध्वी भगवंतों का गुरु पूजन किया। 4 वर्ष 5 माह में कर्मग्रन्थ व ह्रदय प्रदीप ग्रन्थ का वाचन शुरू किया। 5 वर्ष की आयु में दीक्षा विधि कंठस्थ की, 5 वर्ष 8 माह की आयु में आराधना शुरू की। 5 वर्ष 4 माह की आयु में एक ही दिन में 8 सामायिक, 2 प्रतिक्रमण व एकासणा शुरू किया और 7 वर्ष की आयु में पौषध व्रत शुरू किया।इस बालिका का जन्म होने पर नवकार महामंत्र का श्रवण कराने के साथ ओगे का दर्शन कराया गया था। बालिका महज 25 दिन की थी, तब नवकारशी का पच्चखाण लेना शुरू किया। जब 4 माह की हुई तो रात्रि भोजन का त्याग शुरू किया। जब 8 माह की थी तो रोज त्रिकाल पूजन की शुरुआत की। एक वर्ष की होने पर रोजाना नवकार मंत्र का जाप शुरू कर दिया। एक वर्ष 3 माह में 58 दिन की आयु में दीक्षा स्वीकार दर्शन किए।
Advertisement

Related posts

बठिंडा लोहड़ी कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पहुंचे

ddtnews

भूलकर भी सुबह उठते ही ना देखे ये चीजे, होगा नकारात्मक प्रभाव

ddtnews

श्री सुन्धा माता मंदिर का 14वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया

ddtnews

ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब के निर्णय के अनुसार अलग-अलग जगहों पर एकत्रित हुए ठेका कर्मचारियों ने बिधायक को दिया मांग पत्र

ddtnews

ब्रह्मलीन महंत गंगा भारती जी की मूर्ति की हुई स्थापन, बड़ी संख्या में शामिल हुए धर्म प्रेमी

ddtnews

धूमधाम से मनाया स्वामी आत्मानंद महाराज का जन्मोत्सव

ddtnews

Leave a Comment