DDT News
खेल

ईडन गार्डन में रोहित शर्मा से बच के रहना पड़ेगा श्रीलंका टीम को, इसी मैदान पर हिट मैंन ने बनाया था बड़ा ही भयंकर रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ईडन गार्डन में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम इस मैच को भी जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले मैच में भारत को मिली जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। विराट ने इस मैच में शानदार शतक जड़ते हुए कमाल कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए 3 रनों की पारी खेली। अब यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से एडम गार्डन में रन की बारिश करने को तैयार हैं।

5 साल बाद फिर तैयार है रोहित और ईडन गार्डन।
कोलकाता का यह मैदान इन दोनों खिलाड़ियों का पसंदीदा वैन्यु रहा है। रोहित ने इसी मैदान पर अपना स्वार्थ इसको बनाया था साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित के पास एक बार फिर से इतिहास को दोहराने का मौका है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच ईडन गार्डन के लिए भी काफी खास है।दरअसल पिछले 5 सालों से ईडन गार्डन पर एक भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। इस मैदान पर अंतिम वनडे मुकाबला 21 सितंबर 2017 को खेला गया था उस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। भारत ने यह मैच 50 रनों से जीता था। इतने लंबे समय के बाद एक दिवसीय मैच होने के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष ने आशीष गांगुली को विश्वास है कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा।
भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 21 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें 12 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वनडे में इस मैदान का स्वाद एक और 404 लर्न भारत ने बनाया है। यह वही मैच है जब रोहित ने दोहरा शतक जड़ा था कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी आइए इस मैच से पहले एक नजर डालें इस मैदान के आंकड़ों पर।
वनडे मैच में ईडन गार्डन के आंकड़े।
कुल में – 32
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 19
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 12
पहले इनिंग का औसत स्कोर 245
दूसरे इन इन का औसत स्कोर 206
Advertisement

Related posts

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल सरकार की अनुपम पहल- जिला कलक्टर

ddtnews

खो खो में बागरा क्लस्टर व कबड्डी में आकोली क्लस्टर रही प्रथम

ddtnews

टीम इंडिया की लगातार दूसरी वर्ल्ड कप जीत, शेफाली-श्वेता ने खेली धमाकेदार पारी

Admin

ओलंपिक खेलों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ा- पुखराज पाराशर

ddtnews

मार्च में इस चैनल पर देख सकेंगे महिला IPL मैच, बड़ी कंपनी ने 951 करोड़ में खरीदे राइट्स

Admin

स्मैश वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुनासा ने जीता खिताब

ddtnews

Leave a Comment