-
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्रा 17-19 आयु वर्ग का उद्घाटन 11 को
जालोर. ग्रेनाइट शहर जालोर में शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 11 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11 बजे 66 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उ.मा.वि. एथलेटिक्स छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग का विधिवत् उद्घाटन किया जायेगा। प्रतियोगिता में राज्यभर से 33 जिला व 4 स्पोर्ट स्कूल की टीमों में लगभग 1700 से अधिक छात्रा एथलीट प्रतिभागी भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर व 5000 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, पैदल चाल 2, 3 व 5 किमी, 100 व 200 मीटर बाधा दौड़ सहित लांग जम्प, हाई जंप, हेमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, पोल वॉल्ट जंप, ट्रिपल जंप इत्यादि प्रतियोगिताएंहोंगी। आयोजन को लेकर शारीरिक शिक्षकों की बैठक जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार की अध्यक्षता में जालोर पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्टेडियम प्रबंधन द्वारा ट्रेक एवं फील्ड का निर्माण किया जा चुका है साथ ही आवश्यक तैयारियाँ भी पूर्ण कर ली गई है।
इधर, राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 21 जनवरी तक मुख्यमंत्री घोषणा की अनुपालना में नगरीय निकाय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 26 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे है। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि खेल विभाग द्वारा वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए जनाधार अनिवार्य है। जिले में नगर परिषद व नगर पालिकाओं में रहने वाले इच्छुक खिलाड़ी 7 खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पंजीयन करवाने की अन्तिम तिथि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 21 जनवरी, 2023 कर दिया गया है।
उम्र की बाध्यता नहीं, ओलम्पिक खेल होंगे तीन चरणों में
राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल में खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। शहरी ओलम्पिक खेल तीन चरणों में पूरे होंगे जिसमें जिला स्तर पर दो चरण होंगे। पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिताएँ होंगी तथा दूसरे चरण की प्रतियोगिता में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेलेंगी। जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर भाग लेंगी।
जिले के 135 वार्डो में होगी प्रतियोगिता
जिले में नगर परिषद जालोर एवं भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र है। जालोर नगर परिषद में 40, भीनमाल में 40, सांचौर में 35 व रानीवाड़ा में 20 वार्डो में शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन करवाया जाना है।
खिलाड़ी 7 खेलों के लिए कर सकेंगे पंजीयन
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में राष्ट्रीय खेल हॉकी शामिल था अब इसके स्थान पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक में राज्य खेल बास्केटबॉल को जोड़ा गया है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर की दौड़), फुटबॉल (केवल पुरूषों के लिए), खो-खो (केवल महिलाआें के लिए), टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है।